IND vs ENG : लोअर ऑर्डर ने कटाई Team India की नाक, सीरीज में बजी खतरे की घंटी

351
IND vs ENG test 1 day 5, head to head, rishabh pant, lower order performance, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज पांचवां दिन है। इंग्लैंड को जीत के लिए आज आखिरी दिन 350 रन बनाने हैं और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। ऐसे में देखना रोचक होगा कि मैच किस पलड़े में बैठता है। लेकिन इस पूरे IND vs ENG मैच में जो सबसे अहम विषय सामने आया है, वो है टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन। अगर टीम इंडिया इस मैच को नहीं जीत पाती है तो उसका सबसे बड़ा जिम्मेदार टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर ही है।

Rishabh Pant को अंपायर से तनातनी पड़ी भारी, आईसीसी ने दी ये सजा

IND vs ENG मैच में पहली पारी में टीम इंडिया के आखिरी 7 बल्लेबाज सिर्फ 41 रन ही बना सके। यही कारण रहा कि बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही टीम 500 रनों तक भी नहीं पहुंच सकी। दूसरी पारी में भी हालात वही रहे। इस बार 29 रन बनाने में अंतिम 6 बल्लेबाज पवेलियन लौटे। ऐसे में अब टी प्रबंधन और कप्तान-कोच को इस बात पर गंभीरता से विचार करना होगा कि स्थिति में बदलाव हो।

Kieron Pollard का बड़ा कीर्तिमान, अब रेस में दूर-दूर तक कोई नहीं

41 रन पर भारतीय टीम ने गंवाए 7 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG टेस्ट मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इनके आउट होने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से हावी हो गए। एक समय पर टीम इंडिया 3 विकेट पर 430 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन इसके बाद 41 रन के भीतर उसने 7 विकेट गंवा दिए। यही कारण है कि तीन-तीन बल्लेबाजों के शतक के बावजूद स्कोर सिर्फ 471 रन ही बना पाया।

Hockey Rajasthan ने किया पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित, ओलंपिक दिवस पर अजमेर में मैत्री मैच आयोजित

दूसरी पारी में भी हालात जस के तस

भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की लीड मिली। दूसरी पारी में भी केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों के दम पर टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। 4 विकेट के नुकसान पर 333 रन जुड़ चुके थे। क्रीज पर ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद थे। लग रहा था कि भारत कम से कम 450 रनों की लीड लेगा लेकिन यहीं पर एक बार विकेट पतझड़ शुरू हुई। आखिरी 6 विकेट महज 29 रन जोड़कर आउट हो गए और टीम इंडिया 364 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

Share this…