Neeraj Chopra : आज फिर एक्शन में दिखाई देंगे नीरज, इस चैंपियनशिप में होगी एंडरसन पीटर्स से टक्कर

761
Neeraj Chopra, Ostrava Golden Spike 2025 athletics meet, live streaming, schedule, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : गोल्डन ब्वॉय Neeraj Chopra पेरिस डायमंड लीग जीतने के बाद आज रात फिर एक्शन में दिखाई देंगे। मौका होगा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट का। नीरज इस चैंपियनशिप में भी पेरिस की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में नीरज चोपड़ा का इवेंट आज रात भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा और भारत में लाइव स्ट्रीमिंग पर देखा जा सकेगा। गोल्डन स्पाइक एक वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेबल मीट है। जो डायमंड लीग सीरीज के बाद सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में से एक मानी जाती है।

IND vs ENG : लोअर ऑर्डर ने कटाई Team India की नाक, सीरीज में बजी खतरे की घंटी

पिछले दो सीजन नहीं खेल सके Neeraj Chopra

Neeraj Chopra को 2023 और 2024 दोनों में गोल्डन स्पाइक चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था लेकिन इंजरी के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस बारे में नीरज का कहना है, ’जब मैं बच्चा था, तो मैंने उसैन बोल्ट जैसे एथलीटों के यहां (ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में) प्रतिस्पर्धा करते हुए बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें देखी थीं। मैं पिछले साल आया था, लेकिन चोट की वजह से मैं प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाया था। अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं 90 मीटर के लिए खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता। लेकिन मैं सच में कड़ी मेहनत करूंगा।’

Hockey Rajasthan ने किया पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित, ओलंपिक दिवस पर अजमेर में मैत्री मैच आयोजित

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025: जैवलिन थ्रो एंट्री लिस्ट

  • जान विस्का (CZE)
  • मार्क एंथोनी मिनिचिलो (USA)
  • एलेक्जेंडर साका (CZE)
  • डौ स्मिट (RSA)
  • मार्टिन कोनेक्नी (CZE)
  • टोनी केरेनन (FIN)
  • थॉमस रोहलर (GER)
  • एंडरसन पीटर्स (GRN)
  • Neeraj Chopra (IND)

ओस्ट्रावा के बाद, नीरज को 5 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली एनसी क्लासिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है।

FIFA Club World Cup : नॉक आउट राउंड की ये 6 टीमें तय, 10 का अभी इंतजार, रोचक हुआ खिताबी संघर्ष

वेबर नहीं खेलेंगे, एंडरसन से होगी नीरज की भिड़ंत

मुकाबले की बात करें तो इस बार जर्मन दिग्गज जूलियन वेबर की अनुपस्थिति में मुकाबला उतना कड़ा नहीं होगा। वेबर ने मई में दोहा डायमंड लीग और पोलैंड में जानुस कुस्ज़िंस्की मेमोरियल में नीरज को हराया था। हालांकि Neeraj Chopra ने 20 जून को पेरिस में 88.16 मीटर का शानदार थ्रो करके अपना बदला ले लिया। ओस्ट्रावा में ग्रानाडा के एंडरसन पीटर्स भी भाग लेंगे, जो दो बार के विश्व चौंपियन हैं। एक अन्य जर्मन एथलीट, थॉमस रोहलर, जो 2016 रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हैं, वो भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Share this…