Home Cricket CSK के इस खिलाड़ी ने चेपक की टीम को जिताया TNPL का...

CSK के इस खिलाड़ी ने चेपक की टीम को जिताया TNPL का खिताब

0

नई दिल्ली। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2021 (Tamil Nadu Premier League 2021) का फाइनल मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। TNPL का यह फाइनल मैच चेपक सुपर गिलीज और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच खेला गया। इस खिताबी मैच में एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चेपक सुपर गिलीज ने इस बार TNPL 2021 का खिताब अपने नाम किया है। चेपक ने 8 रन के अंतर से रूबी त्रिची को शिकस्त दी।

क्या IPL 2021 में खेल पाएंगे अफगानिस्तान के खिलाड़ी !!

एन. जगदीशन ने खेली विनिंग पारी 

TNPL 2021 के इस खिताबी मुकाबले में रूबी त्रिची वारियर्स के कप्तान राहिल शाह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपक की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। चेपक सुपर गिलीज के लिए इस अहम मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने शानदार पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 5 मैच खेल चुके एन जगदीशन ने टीएनपीएल 2021 के फाइनल में 58 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली, जो मैच विनिंग पारी साबित हुई।

WI vs PAK : पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी मात 

साई किशोर ने पलटा मैच

TNPL 2021 के इस खिताबी मुकाबले में 184 रन के टारगेट को अचीव करने उतरी रूबी त्रिची वारियर्स 20 ओवर खेलकर 175 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रन से हार गई। रूबी त्रिची की ओर से सरवन कुमार ने 25 गेंदों पर 45 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वे आखिरी के ओवर में बड़े शॉट नहीं लगा सके। वहीं, एमएस धौनी के दूसरे धुरंधर खिलाड़ी आर साई किशोर ने चेपक की टीम के लिए आखिरी ओवर फेंका, जिसमें महज 4 रन खर्चे। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन साई किशोर ने मैच पलटने का काम किया, उन्होंने यार्कर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version