ICC Men’s Test Team of the Year में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

0
396
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ) ने मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021 (Men’s Test Team of the Year) की घोषणा कर दी है। साल 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। इतने ही खिलाड़ी इस टीम में पाकिस्तान के भी शामिल हैं, जबकि न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को मौका मिला है। 2021 के लिए चुनी गई आईसीसी बेस्ट इलेवन के कप्तान केन विलियमसन हैं, जिन्होंने अपने देश को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया है।

ICC Mens ODI Team of the Year में कोई भारतीय नहीं, विराट से आगे निकले बाबर

रोहित, रिषभ और आर अश्विन शामिल 

ICC Mens Test Team of the Year 2021 में भारत के जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, उनमें ओपनर रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और स्पिनर आर अश्विन का नाम शामिल है। भारत के इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने अच्छे प्रदर्शन की शुरुआत की थी, जबकि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी दमदार प्रदर्शन किया था।

Legends League Cricket आज से, शुरुआती मैंचों में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, जानिए वजह

तीन पाकिस्तानी और कीवी खिलाड़ियों को भी मिला स्थान

इस टेस्ट टीम में तीन भारतीय, तीन पाकिस्तानी, दो कीवी, एक इंग्लिश, एक ऑस्ट्रेलियाई और एक श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल है। इस बेस्ट टेस्ट टीम में सबसे बड़े रन स्कोरर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1700 से ज्यादा रन 61 से ज्यादा के औसत से बनाए हैं। किसी भी इंग्लिश क्रिकेटर के लिए ये सबसे बड़े आंकड़े हैं। वे एक कप्तान के तौर पर भी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

Women’s AFC Asian Cup Football: ईरान पर जीत हासिल करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगा भारत

ICC Men’s Test Team of the Year

दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशाने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, काइल जैमीसन, हसन अली और शाहीन अफरीदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here