Home Cricket ICC Mens ODI Team of the Year में कोई भारतीय नहीं, विराट...

ICC Mens ODI Team of the Year में कोई भारतीय नहीं, विराट से आगे निकले बाबर

0

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर (ICC Men’s ODI Team of the Year) की घोषणा कर दी। इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। टीम में बाबर आजम और फखर जमां दो पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हैं। बाबर आजम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Legends League Cricket आज से, शुरुआती मैंचों में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, जानिए वजह

टी20 और वनडे दोनों टीमों के कप्तान चुने गए बाबर आजम 

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा व दुष्मांथा चमीरा और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, मुश्फिकुर रहीम व शाकिब अल हसन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इससे पहले विराट कोहली सहित कोई भी भारतीय खिलाड़ी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर (ICC Men’s T20I Team of the Year) में जगह नहीं बना सका था। बाबर आजम इस बार टी20 और वनडे दोनों टीमों के कप्तान चुने गए हैं।

Women’s AFC Asian Cup Football: ईरान पर जीत हासिल करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगा भारत

ये खिलाड़ी भी टीम में शामिल 

वनडे टीम में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और भारत के खिलाफ एक दिन पहले ही ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले रासी वैन डर डुसेन को भी चुना गया है। इसके अलावा आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और तेज गेंदबाज सिमी सिंह भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहें।

ICC Test Team Rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा, तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया 

साल 2021 में बाबर आजम ने किया शानदार प्रदर्शन

टी20 के अलावा वनडे में भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर ने 6 मैचों में करीब 68 की औसत और दो शतकों की बदौलत 405 रन बनाए, वहीं, उनके साथी खिलाड़ी फखर जमां इतने ही मैचों करीब 61 की औसत और शतकों की मदद से 365 रन बनाए।

वानिंदु हसरंगा ने किया कमाल 

 श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के लिए साल 2021 शानदार रहा। उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे और टी20) में अपना दबदबा दिखाया। उन्होंने 14 वनडे मैचों में करीब 28 की औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 356 रन बनाए। इसके अलावा लेग स्पिनर हसरंगा ने 12 विकेट भी लिया।

ICC Mens ODI Team of the Year

बाबर आजम (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान,  फखर जमां,  रासी वैन डर डुसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और दुष्मांथा चमीरा।

ICC Men’s T20 International Team of the Year

जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोस हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, शाहीन अफरीदी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version