श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन 

0
723
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेलेगी। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी। और इसके लिए टीम के पास एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का होना बहुत आवश्यक है। धवन भी पहली बार Team India की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी भी यही कोशिश रहेगी कि, वो अपनी इस जिम्मेदारी की शुरुआत शानदार तरीके से करें। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर नजर नहीं आएंगे, लेकिन श्रीलंका दौर पर गई भारतीय टीम अनुभव और युवा जोश का शानदार संगम दिखाई दे रहा है।

Eng vsPak T-20 series : पहले टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

शिखर के साथ पृथ्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए Team India की ओर से कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। शॉ ने पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी और आइपीएल पार्ट वन में अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही वो धवन के साथ दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हैं जिसे देखते हुए उनका अवसर इस मैच में अधिक नजर आ रहा है।

SA vs IRE: जानेमन और डिकॉक की बदौलत जीता साउथ अफ्रीका, 1-1 से बराबर रही वनडे सीरीज

सूर्यकुमार और सूंज कर सकते हैं वनडे में डेब्यू 

Team India की ओर से तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को भी अवसर मिल सकता है जो इस मैच के जरिए भारत के लिए वनडे में डेब्यू करेंगे। वहीं चौथे नंबर पर मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है। इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन या संजू सैमसन दोनों मजबूत दावेदार हैं, लेकिन अनुभव के आधार पर संजू को इशान पर तवज्जो दी जा सकती है। श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

Tokyo Olympics: खेल गांव में मिला CORONA संक्रमण का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

इसके बाद Team India  में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर और स्पिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को अवसर मिल सकता है। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल में किसी एक को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। इन दोनों में से चहल की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here