India vs Sri Lanka LIVE: भारत को 263 रन का टारगेट

0
893
Advertisement

नई दिल्ली। India vs Sri Lanka Live: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 263 रनों का टारगेट मिला है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन 

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत के कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के आगे श्रीलंकाई टीम दबाव में दिखी। इन तीनों ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने आखिर में ताबड़तोड़ पारी खेली। वे 35 बॉल पर 43 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, दुष्मंथ चमीरा ने 7 बॉल पर 13 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 5 ओवर में 52 रन जोड़े और 2 विकेट गंवाए।

Olympics के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को टोक्यो में पुलिस ने खदेड़ा

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। वहीं, चरिथ असलंका ने 38 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो-मिनोद भानुका और असलंका-शनाका के बीच दो 49 रन की पार्टनरशिप हुई। हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी 1-1 विकेट झटका।

चमिका करुणारत्ने 43 बनाकर नाबाद रहे

दीपक चहर ने चरित असलंका को आउट करके टीम को पांचवा झटका दिया। उन्होंने 38 रन बनाए। इसके बाद  दीपक चहर ने वनिन्दु हसरंगा को आठ रन पर आउट करके छठा झटका दिया। दासुन शनाका को चहल ने आउट करके टीम को सातवां झटका दिया। उन्होंने 39 रन बनाए। इसके बाद इसुरु उदाना को हार्दिक पांड्या ने आउट करके आठवां झटका दिया। वह आठ रन बनाकर आउट हुए। दुष्मंथा चमीरा पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने 13 रन बनाए।चमिका करुणारत्ने 43 बनाकर नाबाद रहे।

Eng vsPak T-20 series : पहले टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में भारत के लिए डेब्यू किया। कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। संजू सैमसन लिगामेंट की चोट के कारण मैच नहीं खेल सके। पहले वनडे से बाहर श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे डेब्यू किया।

टीम इंडिया प्लेइंग XI

शिखर धवन (c), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (w), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव

श्रीलंका प्लेइंग XI

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (W), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here