ICC Test Ranking: नंबर वन बनी टीम इंडिया

1207
Advertisement

ICC ने जारी की टेस्ट टीम रैंकिग 

नई दिल्ली। ICC ने शनिवार को टेस्ट टीमों की रैंकिंग की सूची जारी कर दी। इस सूची में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले नम्बर पहुंच गई। ICC test ranking में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 3 टेस्ट मैच जीते। इन तीन मैचों में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ICC test team ranking में भी पहले स्थान पर पहुंच गई।

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया

शानदार जीत के साथ शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ICC की रैंकिंग में भी बड़ा लाभ हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी ने भी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी मैच में एक पारी और 25 रन से हराने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

India vs England: एक पारी और 25 रनों से भारत की शानदार जीत, 3-1 से जीती सीरीज

टीम इंडिया की रेटिंग हुई 122

टीम इंडिया के अब 4505 पॉइंट और 122 रेटिंग हो गई है और वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। इस सूची में टॉप-5 टीमों में न्यूजीलैंड की टीम 118 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर है।

Boxam International Tournament : मैरीकॉम को कांस्य, सिमरनजीत-जैसमीन फाइनल में

पाकिस्तान पांचवें नंबर पर तो बांग्लादेश दसवें नंबर पर  

भारत ने न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। अब भारत के इस वक्त 122 अंक हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के 118 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ICC टीम की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है और उसके अभी 113 अंक हैं। वहीं 105 अंक के साथ इंग्लैंड चौथे नंबर पर है तो वहीं पाकिस्तान 90 अंक के साथ 105 नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश 51 अंक के साथ दसवें नम्बर यानी अंतिम पायदान पर है।

जीत ने दिलाया फाइनल में स्थान 

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ मिली लगातार तीन जीत का जबरदस्त लाभ मिला और वह पहले नंबर पर आ गई। साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली। जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ ही होगा। भारत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को पारी और 25 रन से हरा दिया। इस मैच में रिषभ पंत को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि पूरी टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने वाले आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply