Home sports Boxing Boxam International Tournament : मैरीकॉम को कांस्य, सिमरनजीत-जैसमीन फाइनल में

Boxam International Tournament : मैरीकॉम को कांस्य, सिमरनजीत-जैसमीन फाइनल में

0
Boxam International Tournament Mary Kom Settles for Bronze, Simranjit and Jasmine in final

नई दिल्ली। एक साल बाद रिंग में उतरीं 6 बार की विश्व चैंपियन मैरीकाॅम का Boxam International Tournament में गोल्ड मैडल जीतने का सपना टूट गया। मैरीकाॅम को 51 किलो भारवर्ग में सेमीफाइनल हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। उन्हें अमेरिका की वर्जिनिया फुश ने मात दी। वहीं दूसरी और विश्व कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर और युवा बाॅक्सर जैसमीन अपने-अपने भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं।

पटियाला के होस्टल में मृत पाए गए Athletic कोच, Tokyo Olympics से पहले झटका

ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी 37 वर्षीय मैरी क्वार्टरफाइनल में इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को विभाजित फैसले में पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उधर, विश्व कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और युवा मुक्केबाज जैसमीन (57 किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर Boxam International Tournament के फाइनल में जगह पक्की कर ली। सिमरनजीत ने पुअर्तो रिको की किरिया तापिया को मात दी। जबकि जैसमीन (57 किग्रा) ने इटली की सिरीन चाराबी को सेमीफाइनल में हराया।

Indian Grand Prix 3: Neeraj Chopra ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड

इससे पहले ओलंपिक में जगह बना चुके सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), आशीष कुमार (75 किग्रा) के साथ सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने प्रभावशाली जीत दर्ज करके Boxam International Tournament के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सुपर हैवीवेट वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के पहले मुक्केबाज सतीश ने गुरुवार को क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के गिवसकोव नीलसन को 5-0 से शिकस्त दी जबकि आशीष ने इटली के रेमो सालवटी को 4-1 से हराकर पदक दौर में प्रवेश किया। सुमित सांगवान ने बेल्जियम के मोहोर अल जियाद को 4-1 से मात दी। इस प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, इटली और कजाखस्तान सहित 17 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

Swiss Badminton Open: पीवी सिंधु, श्रीकांत सेमीफाइनल में

अमित पंघाल क्वार्टरफाइनल में हारे

वहीं, पिछले साल दिसंबर में जर्मनी में कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघाल (52 किग्रा) को Boxam International Tournament में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्थानीय दावेदार यूरोपीय गेम्स चैंपियन गैब्रियल एस्कोबार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। COVID-19 महामारी के बाद अमित पंघल का यह दूसरा टूर्नामेंट था। उन्होंने दिसंबर में कोलोन बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता था।

एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले क्लब में Kieron Pollard की एंट्री

लवलीना- मनीषा मौन भी हारीं

Boxam International Tournament के एक अन्य मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को क्वार्टर फाइनल में रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया। एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version