Team India : BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए U-19 टीम का ऐलान, महात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी भी शामिल

1296
Team India, BCCI announced U-19 team for England tour, Ayush Mhatre lead, Vaibhav Suryavanshi, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। Team India : बीसीसीआई ने जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। जून में ही सीनियर क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। लिहाजा अंडर-19 टीम का ये दौरा अहम रहने वाला है। IPL में CSK के सदस्य आयुष म्हात्रे को U-19 Team India की कमान सौंपी गई है। वहीं राजस्थान के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी है।

BCCI ने बताया, ’जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए अंडर-19 Team India का चयन किया है। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।’

IPL 2025: प्लेऑफ की चार टीमें तय, लेकिन तय नहीं हुआ शेड्यूल; अब भी फंसा है पेंच

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की U-19 स्क्वॉड 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।

MI vs DC : IPL 2025 प्लेऑफ की सभी टीमें तय, मुंबई की भी एंट्री

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय U-19 टीम का शेड्यूल

  1. मंगलवार, 24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
  2. शुक्रवार, 27 जून- पहला वनडे
  3. सोमवार, 30 जून- दूसरा वनडे
  4. बुधवार, 2 जुलाई- तीसरा वनडे
  5. शनिवार, 5 जुलाई- चौथा वनडे
  6. सोमवार, 7 जुलाई- पांचवा वनडे
  7. 12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
  8. 20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच

Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान का मिश्रित प्रदर्शन, कबड्डी में जीते; सॉकर में पेनल्टी शूटआउट हारे

जल्द होने वाला है भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान 

भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए Team India के स्क्वॉड का ऐलान जल्द ही बीसीसीआई द्वारा किया जाएगा।

टेस्ट कप्तानी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब बोर्ड नए कप्तान की तलाश में जुटा है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई, IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले ही Team India की घोषणा कर सकती है।

Champions Trophy 2025 ने तोड़ा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, फाइनल मुकाबले को मिले सर्वाधिक दर्शक

इस सीरीज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में चयन समिति टीम संयोजन और कप्तानी को लेकर बेहद सतर्कता से निर्णय लेना चाहती है।

Share this…