IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज का पांचवां और आखिरी रण, दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का मिशन 200!

789
IND U19 vs ENG U19 5th odi today, vaibhav survanshi on mission 200, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND U19 vs ENG U19: सीनियर भारतीय टीम के साथ ही युवा भारतीय टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए 4 में से 3 मैच जीतकर भारतीय अंडर-19 टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। अब आखिरी मैच आज शाम न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश लाज बचाने पर होगी। फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी आखिरी मुकाबले में एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उन्होंने चौथे मैच में तूफानी शतक लगाया था।

आज भी देखने को मिल सकता है हाई स्कोरिंग मुकाबला

IND U19 vs ENG U19 वनडे सीरीज का चौथा मैच भी न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में ही हुआ था और जमकर रन बने थे। भारत ने जहां 363 रन बनाए थे तो वहीं इंग्लैंड ने भी 308 रन बनाए थे। यानी इस मैदान पर एक बार फिर से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर एक बार फिर से बल्लेबाजों का बोलबाला रहने की उम्मीद है। 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना चुकी इंडिया की टीम की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच को जीतकर सीरीज का सुखद समापन करें और सीरीज में 4-1 की बढ़त के साथ इसे खत्म करें। वहीं इंग्लैंड की टीम की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच जीतकर अपने हार के अंतर को कम करें। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बेस्ट प्लेइंग इलेवन का साथ उतरना होगा और ऐसा लगता नहीं है कि इंडिया कोई बदलाव करेगी।

IND vs ENG: हार के तुरंत बाद अंग्रेजों ने तीसरे टेस्ट के लिए बदली टीम, इस तेज गेंदबाज को बुलाया

आज मिशन 200 के साथ उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी

अंडर-19 यूथ वनडे में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोकने के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड को बड़ी चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वैभव अपने अगले टारगेट के बारे में बता रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी ने कहा, ‘मैं इस बात से अनजान था कि शतक जडक़र मैंने रिकॉर्ड बनाया मुझे शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली। मैंने देखा कि 100 और 200 मारने के बाद भी उन्होंने गेम को छोड़ा।’ वैभव ने कहा कि IND U19 vs ENG U19 अगले मैच में कोशिश करूंगा कि 200 करूं। मैं ये प्रयास करूंगा कि अगले मुकाबले में पूरे 50 ओवर खेलूं, जितना मैं रन बनाऊंगा, उतना टीम को फायदा होगा।

WTC Points Table में भारी उथल पुथल, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत; भारत की भी लंबी छलांग

आज फिर वैभव सूर्यवंशी पर होंगी निगाहें

इस वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी इंडिया के लिए ओपन कर रहे हैं और पांचवें वनडे में फिर से आयुष महात्रे उनका साथ निभा सकते हैं जिनकी चौथे वनडे में वापसी हुई थी। IND U19 vs ENG U19 तीसरे वनडे मैच में वो नहीं खेल पाए थे। वैसे इस मैच में शायद फिर से अभिज्ञान कुंडू ही कप्तानी करेंगे जो पिछले दो मैचों से ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं। और, दोनों मैचों में इंडिया को जीत मिली थी। इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप में विहान मलहोत्रा होंगे जिन्होंने चौथे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी। जबकि इसके बाद राहुल कुमार, हरवंश पंघालिया और अभिज्ञान कुंडू होंगे। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंन्द्रन, युद्धजीत गुहा और नमन पुष्पक के हाथों में होगी जबकि टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में कनिष्क चौहान होंगे।

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

IPL 2025 : वैभव सूर्यवंशी की लगी लॉटरी, बिहार के सीएम नितीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान

IND U19 vs ENG U19 5वें वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया, अभिज्ञान कुंडू (कप्तान और विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, युद्धजीत गुहा, नमन पुष्पक।

Share this…