French Open 2025 : सुमित नागल क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर से बाहर

530
Advertisement

नई दिल्ली। French Open 2025 : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल फ्रेंच ओपन एकल क्वालिफाइंग के दूसरे दौर से बाहर हो गए हैं। समित को उनसे निचली रैंकिंग के खिलाड़ी जुरिज रोदियोनोव ने 2-6, 4-6 से शिकस्त दी। नागल की वर्तमान वर्ल्ड रैकिंग 170वीं है। रोलां गैरां में उन्हें 225वीं रैंकिंग के ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी जुरिज ने एक घंटे 29 मिनट में शिकस्त दी।

Team India : BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए U-19 टीम का ऐलान, महात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी भी शामिल

भारतीय खिलाड़ी सुमित नांगल ने क्वालिफाइंग के पहले दौर में अमेरिका के मिशेल क्रुगर को हराया था। नागल ने 2024 में चारों ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया था लेकिन इस साल अब वह French Open 2025 के मुख्य ड्रॉ में नहीं खेल पाएंगे। पहला सेट हारने के बाद वह दूसरे में 2-4 से पिछड़ रहे थे। पर सातवें गेम में उन्हें वापसी का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया। अगले गेम में वह फिर पिछड़ गए जिसमें उन्होंने पहले दो अंक गंवा दिए जिससे स्कोर 0-30 हो गया। लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए इसे 4-4 कर दिया। पर 10वें गेम में वह सर्विस गंवा बैठे और मैच से बाहर हो गए।

Share this…