T20 World Cup : शोएब मलिक ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड

0
360
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की। भारत को पहले मैच में शिकस्त देने के बाद न्यूजीलैंड को हरा दिया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में अनुभव शोएब मलिक ने 26 रन की नाबाद पारी खेली।

T20 World Cup : इंग्लैंड और बांग्लादेश में टक्कर आज, बांग्लादेश हारा तो आगे की राह मुश्किल

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 134 रन पर रोका 

T20 World Cup में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में 134 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और न्यूजीलैंड की टीम वापसी करती नजर आ रही थी। यहां अपना सातवां टी20 विश्व कप खेलने उतरे मलिक ने अपना अनुभव दिखाया और टीम के युवा के साथ मैच खत्म किया।

Swimming : श्रीहरि ने अपने नेशनल रिकॉर्ड में किया सुधार

शोएब मलिक ने तोड़ा धौनी का रिकार्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 बार नाबाद पारी खेली थी। मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन की नाबाद पारी खेल इस रिकार्ड को तोड़ डाला। वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 बार नाट आउट लौटे और धौनी को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे।

AIBA Men’s World Boxing Championships : शिव थापा ने विक्टर को 5-0 से रौंदा

शोएब और धौनी की स्ट्राइक रेट बराबर 

लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर के चार ओवर में धौनी ने कुल 189 गेंद का सामना करते हुए 295 रन बनाए थे। उन्होंने 156.08 की स्ट्राइक रेट से रन बाए थे और औसत 49.17 का रहा। विशेष बात यह है कि मलिक ने भी धौनी के बराबर गेंद खेले हैं और एकदम उनके बराबर स्ट्राइक रेट से एक जैसी औसत से रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here