नई दिल्ली। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) ने एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA Men’s World Boxing Championships) में शानदार जीत के साथ आगाज किया। वर्ष 2015 के कांस्य पदक विजेता असम के थापा ने कीनिया के विक्टर नियाडेरा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित कर दिया।
T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ ये ऑलराउंडर. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा
थापा का अगला मुकाबला जॉन ब्राउन से
AIBA Men’s World Boxing Championships में थापा का दूसरे दौर में सामना सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से होगा। पहली बार खेल रहे दीपक कुमार (51 किग्रा) ने दो बार के एशियन चैंपियन किर्गीस्तान के अजात उसेनालीव को 5-0 से शिकस्त देकर अंतिम -16 का टिकट कटाया। अब उनकी टक्कर कजाखस्तान के नंबर एक साकेन बिबोसिनोव से होगी।
Syed Mushtaq Ali Trophy : महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे ऋतुराज गायकवाड़
लवलीना और थापा एथलीट समिति में जगह बनाने के दावेदार
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और शिव थापा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की एथलीट समिति में एशिया का प्रतिनिधि बनने की दौड़ में हैं। इसका गठन पुरुषों व महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप के दौरान मतदान से किया जाएगा। पुरुषों का विश्व चैंपियनशिप अभी चल रही है जबकि महिलाओं की दिंसंबर में तुर्की में हो सकती है। एआईबीए को पांच परिसंघों से 34 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 27 को योग्य पाया गया।
ATP RANKINGS: रोजर फेडरर को हुआ नुकसान, Djokovic टॉप पर कायम
सिमरनजीत को मात देकर जैस्मीन फाइनल में पहुंचीं
हरियाणा की युवा मुक्केबाज जैस्मीन (60 किग्रा) ने विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता और ओलंपियन सिमरनजीत कौर पर उलटफेर भरी जीत के साथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य विजेता जैस्मीन ने पंजाब की सिमरनजीत को 3-2 से हरा दिया।
मीना रानी ने क्रोशमंगईहसांगी को दी मात
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की मीना रानी ने मिजोरम की क्रोशमंगईहसांगी को 4-1 से हराया। तेलंगाना की निकहत जरीन (52 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश की राशि को 5-0 से और एशियाई चैंपियन हरियाणा की पूजा रानी (81 किग्रा) ने मिजोरम की लालफकमावी राल्ते को 5-0 से मात दी।