Home Cricket T20 World Cup: पाकिस्तान के गृहमंत्री ने मैच देखने के लिए ली...

T20 World Cup: पाकिस्तान के गृहमंत्री ने मैच देखने के लिए ली पीएम से 2 दिन की छुट्टी

0

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में  24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। माना जाता है कि भारत और पाकिस्तान जब भी मैदान पर आमने सामने होते हैं तो यहां एशेज से भी ज्यादा रोमांच होता है। हर कोई इस मैच का इंतजार कर रहा है। हजारों दर्शक स्टैंड्स में होंगे तो करोड़ों टीवी पर लाइव टेलिकास्ट का आनंद उठाएंगे।

India Vs New Zealand: 8 साल बाद जयपुर में होगा T20 इंटरनेशनल मैच

शेख रशीद है पाक के होम मिनिस्टर  

पाकिस्तान में होम मिनिस्टर के पद पर बड़बोले नेता शेख रशीद काबिज हैं। रशीद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि T20 World Cup के इस मैच को देखने के लिए दो दिन की छुट्टी ली है और वह स्टेडियम में मुकाबला देखेंगे।

Football : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मैत्री मैच में मिली शिकस्त

मैंने पीएम इमरान खान से 2 दिन की छुट्टी ली है

India vs Pakistan के बीच रविवार को होने वाले मैच के बारे में शेख रशीद ने कहा- मैं इस मैच को देखने के लिए दुबई जा रहा हूं। मैंने प्रधानमंत्री इमरान खान से 2 दिन की छुट्टी ले ली है। अल्लाह से दुआ है कि वो पाकिस्तान को कामयाबी दे। वैसे, हमें खेल को खेल की तरह ही लेना चाहिए। मैं भारत और पाकिस्तान के हर मुकाबले को देखना चाहता हूं फिर चाहे वो कोलकाता में हो या चेन्नई में। फैसला जो भी हो हमें कबूल करना चाहिए।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने अटलांटा को हराया, रोनाल्डो ने निभाई खास भूमिका 

टीम इंडिया के दुबई में चार मैच 

दुबई की पिचों में पिछले कुछ सालों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। कुछ पिचें धीमी रही हैं, जबकि कुछ ने तेज गेंदबाजों की मदद की है। IPL के पिछले दो सीजन में यहां औसत स्कोर 150-160 के बीच रहा है। स्पिनरों ने यहां 32 रन देकर एक विकेट निकाला है तो वहीं, तेज गेंदबाजों का प्रति विकेट दर 27 रन का है। तेज गेंदबाज दुबई की पिच पर ज्यादा सफल होते हैं। टीमें दुबई में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती हैं। टीम इंडिया को सुपर-12 में पांच मैच खेलने हैं। इनमे से 4 मैच वो दुबई में खेलेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की भूमिका इन पिचों पर काफी खास होने वाली है।

T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि भारत को UAE और ओमान में खेलने के अनुभव का फायदा होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version