एडिलेड। NZ Vs IRE: T20 World Cup 2022 में आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश का रास्ता साफ कर लिया है। न्यूजीलैंड के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए सबसे अधिक 37 रन पॉल स्टर्लिंग ने बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 3 विकेट लोकी फर्गुसन ने लिए। हालांकि इस मैच में आयरलैंड के जॉश लिटिल ने हैट ट्रिक ले कर धमाका कर दिया। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली।
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की जंग रोचक, भारत की राह असान, पाक पर अब भी पेंच
NZ Vs IRE मैच में आयरलैंड ने सधी शुरूआत की थी। आयरलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 6 ओवर में 39 रन बना लिए थे। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी की जोड़ी बड़े शॉट लगाकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन, 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर बालबिर्नी 25 गेंदों में 30 रन बनाकर मिशेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके अगले ही ओवर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पॉल स्टर्लिंग 27 गेंदों में 37 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बने।
PAK vs SA: पाक को जीत की संजीवनी, दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया
अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके आयरिश बल्लेबाज
NZ Vs IRE मैच में एक समय तक जब आयरलैंड की पारी लय में दिख रही थी। लेकिन, दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई। तीसरे विकेट के रूप में 11वें ओवर में सेंटनर ने महज 2 रनों के निजी स्कोर पर हैरी टेक्टर को भी पवेलियन भेज दिया। आयरलैंड को चौथा झटका फर्गुसन ने दिया। फर्गुसन ने गैरेथ डिलेनी को 10 रनों पर कैच आउट करवा दिया। इसके बाद लोर्कन टकर (13), कर्टिस कैंफर (7), फिआना हैंड (5), जॉर्ज डॉकरेल (23), मार्क एडेर (4) बनाकर पवेलियन लौटे।
न्यूजीलैंड ने दिया था 186 रनों का विशाल लक्ष्य
NZ vs IRE मैच में इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आक्रामक रूख अपनाए हुए थे। न्यूजीलैंड को पहला झटका फिन ऐलेन के रूप में लगा। ऐलेन 18 गेंद में पांच चौके एवं एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर मार्क ऐडेर का शिकार बने। इसके बाद भी कीवी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 75 रन बना लिए। न्यूजीलैंड को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के रूप में लगा। कॉनवे 33 गेंद में दो चौके की मदद से 28 रन बनाकर गैरेथ डेलेनी का शिकार बने। कीवी टीम को तीसरा झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा। फिलिप्स नौ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 रन बनाकर गैरेथ डेलेनी का दूसरा शिकार बने। इसके बाद भी न्यूजीलैंड का स्कार 200 पार जाता दिख दिखा था। लेकिन, 19वें ओवर में जॉश लिटिल ने कमाल कर दिया।
जॉश लिटिल ने हैट्रिक से कर दिया धमाका
NZ vs IRE मैच में न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर जाती दिख रही थी। लेकिन, आयरलैंड के लिए जॉश लिटिल ने 19वें ओवर में हैटट्रिक से धमाल मचा दिया। लिटिल ने केन विलियमसन को कैच आउट करवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर को लिटिल ने लगातार गेंदों में शून्य पर पवेलियन भेज दिया। यह हैट्रिक इस विश्वकप की दूसरी हैट्रिक रही। इससे पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
केन विलियमसन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
NZ vs IRE मैच में न्यूजीलैंड के लिए टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली। विलियमसन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 174.28 की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। यह अर्धशतक विलियमसन के करियर का 16वां टी20 अर्धशतक रहा। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन छक्के निकले। इसके अलावा फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई थी।