T20 World Cup: अभ्यास मैच में चमके भारतीय पेसर, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया

0
5411
T20 World Cup 2022 Indian pacer dominate in warm-up match, India beat Western Australia by 13 runs
Advertisement

वाका। T20 World Cup: भारत ने T20 World Cup से पहले अपने पहले अनाधिकारिक अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। पर्थ के वाका ग्राउंड में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 158 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, तो वहीं भुवनेश्वर को भी दो सफलता मिली। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के 52 रन और हार्दिक के महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 20 ओवर में 157 रन का स्कोर खड़ा किया था।

भारत के दिए 159 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन (W Aus XI) 145 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 13 रन से अभ्यास मैच जीता। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को 2-2 सफलताएं मिली। हालांकि भारतीय टीम के पहले अभ्यास मैच में एक बार फिर डेथ ओवर गेंदबाजी की समस्याएं दिखीं। हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में कुल 16 रन गए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 64 रन लुटाए जो कि चिंता की बात है।

Women Asia Cup 2022: 37 रनों पर निपटी थाईलैंड, 9 विकेट से जीता भारत

अभ्यास मैच में ही टॉप बल्लेबाजों ने किया निराश

पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने रोहित और ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजी सस्ते में आउट हुए और टीम इंडिया ने 33 रन पर दो विकेट खो दिए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी ज्यादा देर नहीं टिके और 73 रन पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट भी गिरा। हालांकि एक बार फिर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला। T20 World Cup की तैयारियों के लिहाज से यह जीत काफी मायने रखती है।

सूर्यकुमार ने 35 गेंदों पर खेली 52 रनों की पारी

T20 World Cup खेले गए इस पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर बनाया। यादव ने 35 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदो पर 29 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here