Home Cricket T20 World Cup 2021: पहले ही दिन उलटफेर, स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को...

T20 World Cup 2021: पहले ही दिन उलटफेर, स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया

0
T20 World Cup 2021 Upset on day one, Scotland beat Bangladesh latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter

ओमान। T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के क्वालीफाइंग राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई।

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टास जीतकर इस मैच में पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जार्ज मंजी के 29 रन के बावजूद स्काटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन ग्रीव्स (45 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने मार्क वाट (22) के साथ 51 रन की साझेदारी की।

बांग्लादेश के कप्तान अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्काटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। ग्रीव्स ने दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2022: माही को रिटेन करेगा CSK, टीम बदलने की अफवाहों पर विराम

बांग्लादेश की बल्लेबाजी T20 World Cup 2021 के इस मैच में बुरी तरह से नाकाम रही और बड़े नाम छोटे स्कोर पर वापस लौट गए। मुशफिकुर रहीम ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान महमुदुल्लाह ने 23 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया।

Team India: BCCI ने मांगे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और हेड कोच के आवेदन

भारत के ग्रुप में आने से बच सकता है बांग्लादेश

T20 World Cup 2021 के इस मैच में बांग्लागेश की हार का मतलब है कि अब उसके लिए ग्रुप-ए में टॉप स्थान हासिल करना मुश्किल होगा। इसके लिए स्कॉटलैंड के बाकी बचे मैचों में उलटफेर का शिकार होना होगा। अगर स्कॉटलैंड की टीम पापुआ न्यू गिनी और ओमान के खिलाफ मैच जीत लेती है तो वह इस ग्रुप की टॉपर बना जाएगी।

इस ग्रुप की टॉपर टीम सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के साथ होगी। इस स्थिति में बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की भागीदारी वाले ग्रुप में जाएगी। UAE के मैदानों पर इन टीमों का सामना करना भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों से खेलने की तुलना में आसान हो सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version