Home Cricket T20 world cup 2021: भारत और अफगानिस्तान की ऐसी हो सकती है...

T20 world cup 2021: भारत और अफगानिस्तान की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

0

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) के सुपर 12 में आज भारत और अफगानिस्तान की टीम में भिड़ंत होगी। यह टीम इंडिया का तीसरा मैच होगा। भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम है, जो अपने तीन मैच खेल चुकी है। दोनों टीमों में अंतर ये है कि भारत दो मैच हार चुका है, जबकि अफगानिस्तान ने तीन में से दो मैच जीते हैं। ऐसे में भारत के लिए ये मैच काफी अहम है और अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Team India आज भिड़ेगी अफगानिस्तान से, इन कयासों पर लग सकता है विराम

सूर्य कुमार और अश्विन को मिल सकता है मौका 

आज के मैच के लिए टीम इंडिया में दो दो बदलाव देखे जा सकते हैं। कप्तान विराट कोहली के लिए ये मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। टीम मैनेजमेंट इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर फिर से सूर्यकुमार यादव को मौका देना चाहेगा। हालांकि, इसके लिए सूर्यकुमार यादव को फिट होना पड़ेगा। दूसरा बदलाव भारत की टीम में वरुण चक्रवर्ती के रूप में हो सकता है और उनके स्थान पर अनुभवी आफ स्पिनर आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है।

T20 World Cup 2021: नामिबिया को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह।

T20 World Cup : 12 साल बाद न्यूजीलैंड-स्कॉटलैंड में आज होगी टक्कर, केन विलियमसन के खेलने पर संशय

अफगानिस्तान की टीम में भी होंगे बदलाव 

अगर अफगानिस्तान की टीम में कप्तान मुहम्मद नबी को कुछ बदलाव करने पड़ेंगे, क्योंकि असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में टीम में एक बदलाव तो अफगानिस्तान को करना पड़ेगा। इसके अलावा कुछ बदलाव गेंदबाजी विभाग में भी देखे जा सकते हैं।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजई, मुहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, उस्मान गनी, मुहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नईब, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version