Home Cricket T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत...

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

0
T20 World Cup 2021 Ind vs Pak This could be India's playing XI against Pakistan latest updates

दुबई। T20 World Cup 2021 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों वार्म अप मैच जीतकर टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं। सबसे अच्छी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और अश्विन ने एक बार फिर गेंदबाजी में करिश्मा दिखाया। दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप के मुख्य ड्रॉ से पहले फार्म में लौटे हैं। ऐसे में अब भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में आईए चर्चा करते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की।

T20 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी शिकस्त 

दुनिया का सबसे घातक ओपनिंग पेयर

टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल संभालेंगे। केएल राहुल तो पहले से ही कमाल की फार्म में हैं। कंगारूओं के खिलाफ रोहित ने भी 41 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। वैसे भी इस बात पर किसी को कोई शंका नहीं है कि अगर रोहित शर्मा लय में हों तो वो दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज होते हैं। राहुल ने जिस जगह पर आईपीएल छोड़ी थी, T20 World Cup 2021 वार्म अप मैचों में वहीं से शुरूआत की। दोनों मैचों में 51 और 39 रनों की पारियों से उन्होंने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान कोहली का खेलना पहले से ही तय हो चुका है।

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी !

मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय था लेकिन पिछली कुछ पारियों से उन्होंने अपनी लय हांसिल की है। T20 World Cup 2021 वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए। ऐसे में उनकी जगह भी टीम में पक्की दिख रही है। ऋषभ पंत की उपस्थिति पर तो पहले से ही कोई संशय नहीं है। पंत विकेट कीपर की भूमिका में भी होंगे। बल्लेबाजी में उनके अंदाज से सभी परिचित है हीं।

फिनिशर में पांड्या, ईशान में टक्कर

अब बात करते हैं टीम के फिनिशर की तो यहां हार्दिक पांड्या मौजूद हैं और उन्हें मजबूत टक्कर दे सकते हैं ईशान किशन। हालांकि पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है। आखिरी ओवर्स में पांड्या के तेवर खासे आक्रामक होते हैं। हालांकि उनके गेंदबाजी करने पर संशय है। यहां ईशान किशन का दावा भी मजबूत है। हालांकि ईशान ओपनर हैं लेकिन रोहित की मौजूदगी के कारण वहां जगह खाली नहीं है। ऐसे में अगर मौका मिला तो ईशान पांड्या की जगह T20 World Cup 2021 के आने वाले मैचों में फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं।

Cricket : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Michael Slater गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

गेंदबाजों में दो स्पिनर होंगे शामिल

दुबई की पिचों पर स्पिन को मदद मिल जाती है। ऐसे में रविंद्र जडेजा और वरूण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। जडेजा को लेकर तो कोई संशय ही नहीं है। वो टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। वहीं वरूण की रहस्मयी गेंदबाजी से दुनिया की टीमें ज्यादा परिचित नहीं हैं। लिहाजा वो गेंदबाजी में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। वरूण ने आईपीएल में दुबई की पिचों पर शानदार गेंदबाजी की थी। यही कारण है कि उन्हें अनुभवी अश्विन पर प्राथमिकता मिल सकती है।

पेसर के तौर पर इनका दावा मजबूत

T20 World Cup 2021 में तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह, शमी और भुवनेश्वर का टीम में खेलना तय है। बुमराह और शमी जबर्दस्त लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। भुवी की फॉर्म चिंता का विषय है। लेकिन वो भारत के मेन लीड गेंदबाज हैं और जिस दिन उन्होंने अपनी स्विंग हांसिल कर ली, उसी दिन से मैच का रूख पलट सकते हैं। शुरूआती ओवर्स में विकेट चटकाने में भी भुवी जैसी महारत कम ही गेंदबाजों के पास है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version