Home Cricket T20 World Cup 2021: बाबर आजम की खेलभावना ने जीता दिल

T20 World Cup 2021: बाबर आजम की खेलभावना ने जीता दिल

0

नई दिल्ली। बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारत के साथ 24 अक्टूबर को टक्कर लेने से पहले ही सबका दिल जीत लिया है। सोमवार को वॉर्मअप मैच में न केवल वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, बल्कि मैच के दौरान खेल भावना का परिचय देते हुए शिमरन हेटमायर को जीवन दान दिया।

जानिए, T20 World Cup में आज के मुकाबलों का शेड्यूल

ऐसे चला घटनाक्रम 

बता दें कि सोमवार को T20 World Cup 2021 के तहत खेले गए वार्मअप मैच में वेस्टइंडीज की पारी के 15 वें ओवर की 5 वीं गेंद को शिमरन हेटमायर ने पुल करने की कोशिश की, जो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास चली गई। इसके बाद तेज गेंदबाज हसन अली और उनकी टीम की ओर से आउट की अपील की गई। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। वहीं हेटमायर ने गले की चेन पकड़कर बताने की कोशिश करने लगे कि जो आवाज आई है वह उनकी चेन से टकराने की वजह से आई है। अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद हेटमायर पवेलियन की ओर लौटने लगे, तभी बाबर ने खेल भावना का परिचय देते हुए हेटमायर को वापस बुला लिया। बाबर की इस खेल भावाना की काफी प्रशंसा हो रही है।

Denmark Open : जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी पी वी सिंधू

पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता मैच 

इसके बाद हेटमायर 18.4 ओवर में 24 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाए और पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान ने यह मैच सात विकेट से जीता।

भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में जीता खिताब

बाबर ने ठोका अर्धशतक 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले ही मैच में 41 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं फखर जमा ने 46 रन की नाबाद पारी खेली।

भारत के साथ पाकिस्तान सुपर-12 में ग्रुप-2 में

T20 World Cup 2021 में भारत के साथ पाकिस्तान सुपर-12 में ग्रुप-2 में शामिल है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ ही 24 अक्टूबर को खेलना है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। इनके अलावा क्वालिफाइंग करने वाले ग्रुप-2 की टॉप दो टीमें भी शामिल होंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version