T20 WC 2024: मो. शमी की भी होगी टी20 विश्वकप में एंट्री, बीसीसीआई ने तैयार किया प्लान

331
Advertisement

मुंबई। T20 WC 2024: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। रोहित और विराट करीब 14 महीने के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन पर खास नजर रहने वाला है। हालांकि विराट कोहली पहले टी20 मुकाबले से बाहर रहेंगे। कोच राहुल द्रविड़ ने खुद बताया की कोहली पहले मुकाबले से निजी कारणों से बाहर रहेंगे। अब खबर आ रही है कि सिर्फ रोहित और विराट ही नहीं, बल्कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

AUS vs WI: वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, धाकड़ प्लेयर को नहीं मिली जगह

बीसीसीआई अधिकारी करेंगे शमी से चर्चा

मोहम्मद शमी लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 खेला था और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 में भी सबसे अधिक 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, बावजूद इसके की शमी ने सिर्फ 7 मुकाबले खेले थे। इससे साफ है कि शमी फॉर्म में चल रहे हैं। अगर उन्हें T20 WC 2024 में वापस बुलाया जाता है, तो भारतीय टीम की गेंदबाजी पक्ष को मजबूती मिल सकती है। इस कड़ी में बीसीसीआई का शमी को लेकर प्लान लीक हो गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी से उनके भविष्य पर चर्चा करने वाले हैं। शमी से पूछा जाएगा कि वह और कितना लंबा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

IND vs AFG: पहला टी20 आज शाम, विराट की गैर मौजूदगी में प्लेइंग XI पर फंसा पेंच; बाहर बैठ सकता हैं स्टार बल्लेबाज

शमी खेलना चाहते हैं टी20 विश्वकप

बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी से यह लगभग तय माना जा रहा है कि शमी की T20 WC 2024 में वापसी हो सकती है। बता दें कि मोहम्मद शमी भी आईसीसी टी20 विश्व खेलना चाहते हैं। हाल ही में शमी ने कहा था कि वह टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं। उनके सपने में भी टी20 विश्व कप ही आता है, अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह जरूर खेलेंगे। इससे साफ है कि अगर बीसीसीआई शमी से टी20 विश्व कप खेलने का बारे में पूछते हैं, तो वह कभी मना नहीं करेंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply