T20 International Cricket: इस खिलाड़ी ने तोड़ा विराट कोहली का अनूठा रिकॉर्ड

0
615
T20 International Cricket paul starling of ireland broke Virat Kohli's unique record of most fours
Advertisement

नई दिल्ली। आयरलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज पाल स्टारलिंग ने T20 International Cricket में एक बड़ी कामयाबी अपने नाम पर हासिल कर ली। यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया। उन्होंने यूएई के विरुद्ध इस मैच में 35 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली और इस दौरान 4 चौके जड़े। इन चार चौकों की मदद से वो अब T20 Cricket में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

T20 World Cup में पहली बार लागू होगा ये नियम, ICC ने दी सहमति

विराट कोहली ने T20 International Cricket में अब तक खेले 90 मैचों में 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इन 90 मैचों में 285 चौके लगाए हैं। अब पाल उनसे आगे निकल गए और उनके नाम पर 288 चौके दर्ज हो गए। पाल स्टारलिंग के अब तक के T20 Cricket करियर की बात करें तो उन्होंने 89 मैचों में 30.80 की औसत से 2495 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 288 चौके निकले हैं। T20 International Cricket में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल मौजूद हैं।

IPL 2021: पहले प्लेऑफ में CSK से भिड़ेगी DC, जो जीता उसे फाइनल का टिकट

मार्टिन गप्टिल ने अब तक 102 मैचों में 256 चौके लगाए हैं तो वहीं भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 111 मैचों में 252 चौके जड़े हैं। पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच हैं जिन्होंने 76 मैचों में 248 चौके लगाए हैं। जबकि 241 चौकों के साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज मो. हफीज छठे स्थान पर हैं। फिलहाल पाल स्टारलिंग Virat Kohli को छोड़कर आगे तो निकल गए हैं, लेकिन दोनों के बीच ज्यादा फासला नहीं है और ऐसा संभव है कि कोहली फिर से उनसे आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली ने T20 International Cricket में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है जबकि पाल के नाम पर एक शतक दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here