Home Cricket T-20 इंटरनेशनल : Yuzvendra Chahal ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

T-20 इंटरनेशनल : Yuzvendra Chahal ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

0

T-20 इंटरनेशनल : Yuzvendra Chahal ने 60 विकेट चटकाकर बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच T-20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal के लिए यादगार बन गया। क्योंकि चहल ने इस सीरीज के पहले T-20 मैच में एक रिकॉर्ड बनाया है। चहल अब T-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे सफल विकेट टेकर बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है।

Vijay Hazare Trophy : खिताबी मुकाबला कल, मुंबई-यूपी में होंगी भिड़ंत

T-20 इंटरनेशनल में अब तक चटकाए 60 विकेट

इस मैच में Yuzvendra Chahal  ने जोस बटलर को LBW आउट करते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। 30 वर्षीय चहल T-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पेसर जसप्रीत बुमराह का रेकॉर्ड तोड़ा। चहल के अब 60 विकेट हो गए हैं वहीं बुमराह के 59 विकेट हैं। चहल ने यह उपलब्धि 46वें T-20 मैच में हासिल की। लेग ब्रेक बोलर चहल का यह 100वां इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने अब तक 54 वनडे और T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

India vs England T20: दूसरे मैच में कल जीत के इरादे से उतरेगा भारत

25 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स में सबसे महंगे

Yuzvendra Chahal भले ही T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि भारतीय स्पिनर्स में वे सबसे अधिक महंगे भी साबित हुए हैं। चहल की इकोनॉमी 8.35 रन प्रति ओवर की है। 25 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स में अश्विन (52 विकेट) ने 6.97, रवींद्र जडेजा (39 विकेट) ने 7.10, कुलदीप यादव (39 विकेट) ने 7.11, युवराज सिंह (28 विकेट) 7.06 और हरभजन सिंह (25 विकेट) ने 6.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।

Evin Lewis का शानदार शतक, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

भारत को 8 विकेट से करारी हार मिली

इंग्लैंड के खिलाफ 5 T-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वे 4 ओवर में 44 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 124 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए। भारत की ओर से बल्लेबाजों के असफल होने के बाद गेंदबाज भी नाकाम रहे। चहल और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version