India vs England T20: दूसरे मैच में कल जीत के इरादे से उतरेगा भारत

0
1239
second t 20 tomorrow india will come down with the intention of winning t 20 live update
Advertisement

India vs England T-20: पहले मुकाबले में जीत से इंग्लैंड के हौसले बुलंद

नई दिल्ली। India vs England T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। ताकि वह सीरीज में वापसी कर सके। वहीं पहले मैच में मिली जीत से इंग्लैंड की टीम के हौसले बुलंद है। तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत का यह पहला मैच था, लेकिन धुरंधर खिलाड़ी लय में नहीं दिखे। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को कमजोर साबित कर दिया।

ISL: फाइनल में आज एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में टक्कर 

सीरीज में वापसी करने का हुनर है भारतीय टीम में

एक हार से हालांकि भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जा सकती क्योंकि हार के बाद सीरीज में शानदार वापसी करने हूनर में टीम माहिर है। भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म के बावजूद खेले और 12 गेंद में चार रन ही बना सके। रोहित शर्मा को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े पृथकवास में भी रहे थे। शीर्षक्रम में हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है। इसके अलावा कप्तान विराट भी काफी समय से टी-20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

IPL 2021: Damien Wright बने पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच

श्रेयस अय्यर को छोड़ कोई नहीं चल पाया 

India vs England T-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या से कोहली को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हुए थे। श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका।

Asia Cup 2021 नहीं कराना चाहता PCB

दूसरे मुकाबले में बदलाव असंभव

कोहली ने मैच के बाद कहा था, ‘इस विकेट पर मनचाहे शॉट नहीं खेल सके। श्रेयस की पारी इस बात का उदाहरण थी कि क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कैसे करना है और उछाल से कैसे निपटना है। बाकी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके। यह खराब बल्लेबाजी थी और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’ अय्यर के अच्छे प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है और मध्यक्रम में एक ही जगह खाली है।

क्या यह होगी विराट की नई रणनीति 
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतिम एकादश में बदलाव के लिए प्रसिद्ध हैं। पहले मैच में तीन स्पिनर्स का दाव उलटा पड़ा था, हो सकता है चहल या अक्षर में से किसी एक की जगह दीपक चाहर को मौका मिले। शार्दुल ठाकुर और चोट से वापसी कर रहे भुवी ने पिछले मैच में तेंज गेंदबाजी का मोर्चा संभाला था। युजवेंद्र चहल की जगह कल राहुल तेवतिया को भी उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं।

India vs England T-20: यह है टीम इंडिया 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।

India vs England T-20: इंग्लैंड टीम 

इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here