Syed Mushtaq Ali Trophy: अर्जित गुप्ता ने बचाई लाज, बमुश्किल 3 विकेट से जीती Rajasthan

0
960
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: 105 रन बनाने में भी विदर्भ ने छुड़ाए राजस्थान के पसीने

इंदौर। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के अपने पहले मैच में राजस्थान ने विदर्भ को 3 विकेट से हरा दिया। विदर्भ के 105 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 14.3 ओवर्स में 7 विकेट खोकर बमुश्किल हांसिल किया। अर्जित गुप्ता ने राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की लाज बचा ली। अन्यथा परिणाम कुछ और हो सकता था। Syed Mushtaq Ali Trophy में जीत से आगाज करने पर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष आमीन पठान सहित पूरी कार्यकारिणी ने टीम राजस्थान को जीत पर बधाई दी है।

Syed Mushtaq Ali Trophy: राजस्थान की घातक गेंदबाजी, विदर्भ 104 रनों पर ढेर

राजस्थान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे विदर्भ की पूरी टीम 104 रनों पर आउट हो गई थी। लेकिन 105 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत भी बेहद खराब रही। टीम के कप्तान अशोक मेनारिया और उप कप्तान महिपाल लोमरोड पूरी तरह असफल रहे। लोमरोड तो खाता भी नहीं खोल पाए और मेनारिया ने भी सिर्फ 3 रन ही बनाए।

Syed Mushtaq Ali Trophy के अपने पहले ही मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी कितनी खराब थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम खाता खोल पाती उससे पहले ही उसके दो खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। 19 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे। 54 रनों के स्कोर तक राजस्थान के 6 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। यहीं से एक छोर पर अर्जित गुप्ता ने मोर्चा संभाला और अंत तक नाबाद रहकर राजस्थान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विदर्भ की तरफ से दर्शन नलकंड ने 4 विकेट झटके।

La Liga: मेसी और ग्रीजमैन का धमाल, बार्सिलोना 4-0 से जीता

विदर्भ 104 रनों पर ढेर

Syed Mushtaq Ali Trophy में राजस्थान की घातक गेंदबाजी के आगे विदर्भ की टीम 19.3 ओवर्स में 104 रनों पर ही सिमट गई। विदर्भ के लिए अक्षय करनेवर ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। जबकि राजस्थान के लिए राहुल चाहर और दीपक चाहर ने 3-3 विकेट झटके। जबकि अनिकेत चौधरी के खाते में 2 विकेट गए। एक विकेट रवि बिश्नोई को मिला।

Cristiano Ronaldo ने की जोसेफ बिकान के रिकॉर्ड की बराबरी, ठोका 759वां गोल

राजस्थान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान अशोक मेनारिया के इस फैसले को राजस्थान के गेंदबाजों ने सही साबित भी किया। विदर्भ की टीम अपना खाता खोल पाती उससे पहले ही कप्तान अशोक मेनारिया ने सलामी बल्लेबाज जीतेश शर्मा को रन आउटकर विदर्भ को जोरदार झटका दिया।

La Liga: मेसी और ग्रीजमैन का धमाल, बार्सिलोना 4-0 से जीता

विदर्भ की टीम इससे उबर पाती उससे पहले ही इसी ओवर की चैथी गेंद पर दीपक चाहर ने दूसरे ओपनर अथर्व ताइडे़ को पवेलियन लौटा दिया। अथर्व महज 4 रन बना सके। इसके बाद तीसरे ओवर में विदर्भ को तीसरा झटका लगा। जबकि दीपक चाहर ने ऋषभ राठौड़ को आउट कर दूसरा विकेट अपने नाम किया। राठौड़ महज 2 रन बना सके। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विदर्भ के विकेट गिरते रहे। सिद्धेश वाॅथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका।

IND vs AUS 3rd Test Live: विहारी और अश्विन ने ड्रा करवाया सिडनी टेस्ट

ऐसे हुआ विकेटों का पतन :- 1-0, 2-4, 3-7, 4-29, 5-42, 6-80, 7-81, 8-83, 9-95, 10-104

Syed Mushtaq Ali Trophy: Rajasthan की टीमः-

अशोक मेनारिया, महिपाल लोमरोड, महेंद्र सिंह, राजेश बिश्नोई सीनियर, अंकित लांबा, अर्जित गुप्ता, दीपक चाहर, राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, रवि बिश्नोई, सैयद खलील अहमद,

विदर्भ की टीमः-

नचिकेत भूते, अक्षय वखारे, अपूर्व वानखेड़े, गणेश सतीश, जीतेश शर्मा, अक्षय करनेवर, ऋषभ राठौड़, सिद्धेश वाॅथ, अथर्व ताइडे़, दर्शन नलकांडे, यश ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here