Home Cricket टीम को सिर्फ एक संदेश राजस्थान के लिए खेलो: Ashok Menaria

टीम को सिर्फ एक संदेश राजस्थान के लिए खेलो: Ashok Menaria

0

Syed Mushtaq Ali Trophy में 27 को बिहार से भिड़ेगी राजस्थान की टीम 

अहमदाबाद। Syed Mushtaq Ali Trophy में राजस्थान नाॅकआउट दौर में पहुंच चुकी है और क्वार्टर फ़ाइनल में उसका मुकाबला 27 जनवरी को बिहार से होगा। इसी बीच टीम के कप्तान Ashok Menaria का कहना है कि हम राजस्थान के फैंस को पहली बार इस टी20 टूर्नामेंट में खिताबी जीत का तोहफा देना चाहते हैं। इसीलिए टीम के सभी लड़कों को सिर्फ यही कहा है कि अच्छा खेलो और राजस्थान के लिए खेलो।

SL vs ENG: James Anderson ने दूसरे टेस्ट में बना डाला ये रिकॉर्ड

Ashok Menaria ने कहा, मोटेरा की पिच नई है और यह कैसा व्यवहार करेगी, इस बारे में किसी को पता नहीं है। लेकिन हमारे लिए यह फायदेमंद है कि हमें आखिरी क्वार्टर फाइनल खेलना है और तब तक पिच का मिजाज पता चल जाएगा। उसी के आधार पर बैटिंग ऑर्डर तय करेंगे। हालांकि मेनारिया ने इस बात पर खुशी जताई कि राजस्थान के खिलाड़ी एक टीम की तरह परफाॅर्म कर रहे हैं। लीग चरण के हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।

Thailand Open 2021: सात्विक-चिराग हारे, मिश्रित युगल में भी भारत बाहर

कल से प्रैक्टिस करेगी टीम: Ashok Menaria 
लीग चरण समाप्त होने के बाद अहमदाबाज पहुंची टीमें अभी क्वारैंटाइन में हैं। मेनारिया ने कहा कि बायो बबल में रहना आसान नहीं है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह सही भी है। टीम मैनेजर गौरव शर्मा का पूरा गाइडेंस है। फिजियो रविंद्र कुमार बेहतरीन काम कर रहे हैं। यही कारण है कि किसी भी खिलाड़ी को अभी फिटनेस से जुड़ी समस्या नहीं है। खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन के कारण फिटनेस पर काम करने के लिए उतना समय नहीं मिल पाता, जो मिलना चाहिए लेकिन इसके बाद भी फिजियो की मदद से खिलाड़ी इस कमी को पूरा कर रहे हैं। 24 जनवरी से टीम अभ्यास शुरू करेगी।

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैचों में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

फैंस को देना चाहते हैं जीत का तोहफा
Ashok Menaria ने कहा कि राजस्थान की टीम टी20 फाॅर्मेट को छोड़कर बाकी सभी फाॅर्मेट में जीत चुकी है। लेकिन बीसीसीआई की इस लीग में खिताब जीतना अभी बाकी है। खिलाड़ियों का मोमेंटम काफी बेहतर है। बाॅलर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम एकजुट होकर खेल रही है। टी20 में समय कम होता है। ऐसे में जिसे जितना मौका मिल रहा है, वो उतना बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की अभी जरूरत नहीं दिख रही है। बाकी जब मोटेरा पर मैच शुरू होंगे, तब पिच कैसा खेलता है, इस पर निर्भर करेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version