Home Cricket  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने T20 World Cup की संभावित टीम का किया...

 श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने T20 World Cup की संभावित टीम का किया ऐलान 

0

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने से ओमान और यूएई में आयोजित होने वाले आइसीसी टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में सीधे जगह बनाने में नाकाम रही है उसे क्वालीफायर में जीत दर्ज कर मुख्य मुकाबलों के लिए जगह पक्की करनी होगी। दसुन शानाका को टीम का कप्तान जबकि धनंजय डि सिल्वा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

FIFA World Cup Qualifiers: कोलंबिया ने चिली को 3-1 से दी मात

बदलाव के दौर के गुजर रही है श्रीलंका टीम 

श्रीलंका की टीम इस समय बदलाव के दौर के गुजर रही है। T20 World Cup में यदि टीम जगह बनाने में कामयाब होती है तो कप्तान के लिए राहत की बात होगी। टीम की कप्तानी का जिम्मा दसुन सनाका के हाथों में होगी। उनकी अनुपस्थिति में धनंजय डिसिल्वा यह जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। टीम के स्टार स्पिनर वनिंदु हसारंगा पर सबकी नजर रहेगी। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। इसके अलावा वापसी कर रहे अकीला धनंजय भी स्पिन कड़ी में अहम होंगे।

US Open 2021: जोकोविक और मेदवेदेव के बीच होगी खिताबी टक्कर

श्रीलंका टीम को ग्रुप ए में मिला स्थान 

श्रीलंका की टीम को T20 World Cup में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए ग्रुप ए में नीदरलैंड, आयरलैंड और नामिबिया के साथ रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को नामिबिया से होगा। इसके एक दिन बाद 20 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की टीम दूसरा मैच खेलने उतरेगी। आखिरी मैच ग्रुप मैच में उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना होगा। यह मुकाबला 22 अक्टूबर को खेला जाना है।

T20WC 2021 से पहले राशिद खान के कप्तानी छोड़ने पर अफगानिस्तान बोर्ड ने दी यह सफाई

T20 World Cup के लिए श्रीलंका की संभावित टीम 

दसुन सनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, चारित असालंका, भानुका राजपक्षे, कामिंदु मेंडिस, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, वनिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू मादुशांका, दुस्मंता चमिरा, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, माहीश थिकशाना, प्रवीन जयविक्रमा, पुलिना थरंगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version