SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, कब्जाई सीरीज

0
310
SL vs AFG 3rd odi, sri lanka beat afganistan by 9 wickets to grab odi series
Advertisement

कोलंबो। SL vs AFG:श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने इस सीरीज को 2-1 के अंतर से जीत लिया है। सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका ने दमदार वापसी की है। उन्होंने लगातार दो मैचों के जीत सीरीज अपने नाम कर लिया है।

WTC Final: रोहित की टोली में नहीं दिखी चैम्पियन वाली बात, आज का दिन तय करेगा जीत या हार

116 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को SL vs AFG सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में 116 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 117 रन के लक्ष्य को 16 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया और नौ विकेट से जीत दर्ज की। टखने की चोट के कारण आठ महीने तक बाहर रहे तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने 63 रन देकर चार जबकि वानिंदु हसरंगा ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। लाहिरू कुमारा ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

French Open 2023: ईगा स्विटेक तीसरे खिताब के करीब, बीट्रीज़ सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी ब्राज़ीलियन

25 ओवर भी नहीं खेल पाया अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 22.2 ओवर में सिमट गई। SL vs AFG मैच में टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22), मोहम्मद नबी (23) और गुलबदिन नैब (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। अफगानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (08) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमाया। चमीरा ने इसके बाद पांचवें ओवर में रहमत शाह (07) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (04) को पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान का स्कोर 31 पर तीन विकेट कर दिया।

WTC Final Live: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, स्मिथ और हेड ने की 251 रन की साजेदारी

श्रीलंका ने आसानी से कब्जा लिया मैच

अफगानिस्तान की टीम बहुत मुश्किल से 100 रन के आंकड़े को पार कर सकी। श्रीलंका ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करूणारत्ने (नाबाद 56) और पथुम निसांका (51) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 84 रन की साझेदारी से 16वें ओवर में ही SL vs AFG मैच जीत लिया। करूणारत्ने ने 45 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि निसांका ने 34 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here