दुबई। SL vs AFG: श्रीलंकाई प्लेयर दुनिथ वेल्लालागे पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें बीती रात हुए मैच के बात पता चला कि उनके पिता का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेलालगे का निधन कोलंबो में मैच के दौरान ही हो गया था, मगर उन तक यह खबर मैच पूरा होने के बाद ही पहुंचाई गई। खबरों के अनुसार, मैच के बाद की औपचारिकताएं पूरी होने के कुछ ही क्षण बाद श्रीलंकाई टीम के मैनेजर ने उन्हें यह दुखद समाचार दिया। वेलालगे तुरंत टीम छोडक़र अपने परिवार के साथ घर लौट गए हैं।
SL vs AFG: अफगानिस्तान को हरा श्रीलंका सुपर-4 में, बांग्लादेश ने भी मारी एंट्री
जीत की खुशियां मातम में बदली, घर लौटे वेल्लालागे
एक तरफ श्रीलंकाई खिलाडिय़ों में खुशी की लहर थी कि उनकी टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच गई है। वहीं साथी खिलाड़ी वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर ने टीम में उसे मातम के माहौल में बदल दिया। वेल्लालागे के पिता के निधन के बाद उनके टूर्नामेंट में आगे खेलने पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं, क्योंकि श्रीलंका का 20 सितंबर को बांग्लादेश, 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से मुकाबला होना है। बीती रात SL vs AFG मैच में दुनिथ वेल्लालागे को अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे मुश्किल 20वां ओवर डालने का मौका मिला था। हालांकि इस मौके पर वह बुरी तरह फेल हुए। 22 वर्षीय इस गेंदबाज के खिलाफ अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने एक के बाद एक 5 छक्के लगाए।
RCA : अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप में जालौर की झालवाड़ पर रोमांचक जीत
श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता यह मैच
वहीं SL vs AFG इस मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने सिर्फ 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिर के ओवरों में राशिद खान और मोहम्मद नबी की तूफानी बैटिंग से अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 169 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को श्रीलंका ने 8 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।