सभी सीजन्स में शॉन पोलॉक से किफायती गेंदबाज अब तक कोई नहीं,
IPL में सर्वाधिक विकेट्स लेने वालों की सूची में मलिंगा अव्वल
मुंबई। IPL की बात हो और गेंदबाजी के रिकॉर्ड का जिक्र नहीं हो ऐसा हो नहीं सकता। दरअसल IPL है ही ऐसा फार्मेट जिसके लिए माना जाता है कि यह बल्लेबाजों के अनुकूल है लेकिन कई ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने इस ताबड़तोड़ संस्करण में भी अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड Lasith Malinga के नाम है लेकिन किफायत के मामले में शॉन पोलॉक का कोई तोड़ नहीं है।
पोलॉक ने IPL में सिर्फ 6.54 की इकॉनोमी से ही रन दिए हैं। हालांकि, पोलॉक ने सिर्फ 13 ही मैच खेले हैं। लीग में 46 मैच खेल चुके अफगानिस्तान के Rashid Khan इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। Rashid Khan ने टूर्नामेंट में 6.55 की किफायत से रन दिए हैं। आईपीएल में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं। मिश्रा के नाम 147 मैचों में 157 विकेट हैं।
We Miss Slinga Malinga Yorkers this year
wickets for Malinga in IPL
|
| #RohitSharma |
|
#MITheEmperorOfIPL
pic.twitter.com/8Vv0pH4f6g
— ROHIT Era™ (@TheRohitEra) September 12, 2020
हालांकि IPL में सिर्फ एक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो इस मामले में अल्जारी का कोई तोड़ अब तक नहीं है। वेस्ट इंडीज के जोसेफ ने मुंबई के लिए खेलने हुए बीते सीजन में हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट हासिल करने के बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सोहैल तनवीर हैं। तनवीर ने साल 2008 में 14 रन देकर छह विकेट झटके थे।
We hope your phones are
resistant
Download the wallpaper now
#YehHaiNayiDilli @KagisoRabada25 @AnrichNortje02 pic.twitter.com/pw8EKITsvd
— Delhi Capitals (Tweeting from
) (@DelhiCapitals) September 16, 2020
सर्वश्रेष्ठ औसत और बेस्ट स्ट्राइक रेट Rabada के नाम
IPL में सर्वश्रेष्ठ औसत और बेस्ट स्ट्राइक रेट की बात करें तो यहां साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा बेजोड़ है। रबाडा ने 18 मैचों में 17.93 की औसत से प्रदर्शन किया है। इस लीग में Rabda के नाम 31 विकेट दर्ज हैं। इसके साथ ही रबाडा ने लीग में 13.2 के स्ट्राइक रेट से सफलता हासिल की है। इस सूची में दूसरे नंबर पर हैदराबाद के लिए खेलने वाले आशीष रेड्डी (14.5) का नाम है।
- Dhoni का पिच पर कमाल..लगाए बड़े-बड़े शॉट
- राष्ट्रीय खेल शिविरों से पहले रहना होगा 15 दिन क्वारैंटाइनः SAI
- अपने पहले ही IPL मैच में जिन्होंने उखाड़ फेंकी गिल्लियां!
ड्वेन ब्रावो ने लिए IPL के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने आईपीएल 2013 में 18 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे। ब्रावो के अलावा कोई भी गेंदबाज आईपीएल के एक सीजन में 30 या इससे ज्यादा विकेट नहीं ले सका है।