सूची में टॉप पर वेस्ट इंडीज के अल्जारी जोसेफ, IPL डेब्यू मैच में 6 विकेट
भारतीय स्पिनर शादाब ने भी किया है गेंदबाजी में कमाल
मुंबई। IPL का आगाज बस होने को ही है। लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो बीते सीजन में अपने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ चुके है। आज यहां बात गेंदबाजों की हो रही है जिन्होंने अपने पहले ही मैच यानि डेब्यू में कमाल कर दिखाया। इस सूची में ऐसे 4 गेंदबाज है जिन्होंने अपनी गंदबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए या कहिए कि गिल्लियां उखाड़ दी।
#Alzarri Joseph take 6/12 as #MumbaiIndians beat #SunrisersHyderabad by 40 runs #AlzarriJoseph is having a #debut to remember , registers the best bowling figures of 6/12 in #VIVOIPL history.
Take a bow, young lad 🙌🙌 #MIvsSRH #SRHvsMI pic.twitter.com/91XOEKE9qY— sudhakar (@naidusudhakar) April 6, 2019
इस सूची में शीर्ष पर है वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ जिन्होंने अपने पहले IPL मैच में ही 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इस सूची में शोएब अख्तर जैसे बड़े नाम भी है लेकिन टॉप 4 में एक भारतीय खिलाड़ी भी है जिसने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को घुमा कर रख दिया।
शोएब अख्तर
शादाब जकाती
एंड्रयू टाई
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक एंड्रयू टाई को साल 2017 के दौरान IPL में डेब्यू करने का मौका मिला था। एंड्रयू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए 5 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया था। टाई ने इस मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के विरुद्ध अपनी घातक गेंदबादी की नजारा पेश करते हुए 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
- खिलाड़ियों को ही चुकाने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे: PCB
- IPL का बेस्ट कप्तान कौन! आंकड़ों में धोनी,खिताब में रोहित अव्वल
अल्जारी जोसेफ
IPL-12 के दौरान वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल की सबसे सफल टीम Mumbai Indians की तरफ से इस लीग में डेब्यू किया था। अल्जारी जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा। जोसेफ ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देर 6 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी। अल्जारी जोसेफ ने इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के तहत पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का IPL में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड 6-14 को भी तोड़ दिया था।