SCO vs NEP: लो स्कोरिंग थ्रिलर में नेपाल का धमाका, स्कॉटलैंड को दी करारी मात

653
Advertisement

ग्लासगो। SCO vs NEP: स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और नेपाल के बीच चल रही ट्राई सीरीज के तीसरे और रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को 2 विकेट से हराकर इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड के खिलाफ हार के झटके से उबरते हुए नेपाल ने बेहतरीन वापसी की और 98 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में ही 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में दोनों ही टीमें 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं, लेकिन मुकाबला पूरी तरह रोमांच से भरपूर रहा।

97 रनों पर सिमटी स्कॉटलैंड की पारी

SCO vs NEP मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 24 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद माइकल लीस्क और कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने 39 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 97 रन पर सिमट गई। माइकल लीस्क ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

मुकाबले में चमके संदीप लामिछाने

स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लीस्क ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के दौरान माइकल लीस्क ने 46 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाए। माइकल लीस्क के अलावा मैथ्यू क्रॉस ने 15 रन बनाए। दूसरी तरफ, नेपाल की टीम को ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई। नेपाल की ओर से SCO vs NEP इस मुकाबले में संदीप लामिछाने ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। संदीप लामिछाने के अलावा दीपेंद्र सिंह और करण केसी ने विकेट चटकाए।

IND vs ENG: पहले टेस्ट से ठीक पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल

नेपाल ने 19.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे दबाव बढ़ता गया। हालांकि कुशल भुर्तेल की 30 रनों की अहम पारी और अन्य बल्लेबाजों के छोटे लेकिन निर्णायक योगदान ने टीम को जीत दिला दी। नेपाल ने 19.5 ओवर में 2 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर SCO vs NEP मैच में जीत दर्ज कर ली।

Share this…