IND vs ENG: पहले टेस्ट से ठीक पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल

678
Advertisement

लंदन। IND vs ENG:शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया लीड्स में 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी। इस टूर पर भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं। हालांकि दौरा शुरू होने से पहले भारतीय स्क्वॉड में अहम बदलाव हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड टूर के लिए 18 खिलाडिय़ों के स्क्वॉड का चयन किया था, मगर पहले टेस्ट के लिए टीम में एक और खिलाड़ी का नाम जोड़ा गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा है। बीसीसीआई ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसका ऐलान किया।

ऐन मौके पर हर्षित हुए टीम में शामिल

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पुरुष चयन समिति ने IND vs ENG लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया है। राणा, जो भारत ए टीम का हिस्सा थे, टीम के साथ जुड़ गए हैं क्योंकि भारत पहले टेस्ट की तैयारी शुरू कर रहा है। बता दें, हाल ही में भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेले। इसके अलावा टीम ने इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेला। राणा इन तीनों मैचों का हिस्सा थे। इंग्लैंड टूर के लिए चुनी गई 18 खिलाडिय़ों की टीम में पहले ही 2 तेज गेंदबाजी ऑलराउंड्स के साथ 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज थे।

IND vs ENG: बढ़ते विवादों के बीच बड़ा फैसला, अब सीरीज विजेता को मिलेगा ‘पटौदी मेडल’!

अब टीम में कुल 8 पेसर्स शामिल

हर्षित राणा के जुडऩे के बाद टीम में 8 पेसर्स हो गए हैं। IND vs ENG सीरीज के लिए भारतीय टीम में अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के रूप में पांच तेज गेंदबाज हैं। टीम में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर भी हैं। गौरतलब है कि हर्षित राणा ने कुछ महीनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षित 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट ले पाए थे। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में हर्षित राणा अब तक 2 टेस्ट मैचों के अलावा 5 ओडीआई मैचों में 10 विकेट और 1 टी20 मैच खेलकर तीन विकेट चटका चुके हैं।

SL vs BAN: पहले ही दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों का गदर, ठोक डाले दो शतक

IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

Share this…