SL vs BAN: पहले ही दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों का गदर, ठोक डाले दो शतक

1102
Advertisement

कोलंबो। SL vs BAN: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का धमाकेदार आगाज हो गया है। अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे चक्र की विजेता बनी है और अब नया चक्र शुरू हो चुका है। पहले मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं। पहले ही मैच के पहले दिन दो शतक लग गए है। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने मिलकर गदर मचाया और एक वक्त कमजोर लग रही अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गाले टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ दिया। श्रीलंका की धरती पर उन्होंने ना सिर्फ शतक पूरा किया, बल्कि श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर गए हैं। कप्तान शांतो के साथ उनकी साझेदारी ने विरोधी टीम को बैकफुट पर डाल दिया।

पहले टेस्ट मैच में ही लग गई रिकॉड्र्स की झड़ी

श्रीलंका के गाले स्टेडियम में आज SL vs BAN खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि श्रीलंका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 176 गेंदों में 5 चौकों की मदद से सेंचुरी पूरी की और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 200+ रन की बड़ी साझेदारी कर डाली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती 15 ओवर में ही शादमान इस्लाम और अनामुल हक सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मोमिनुल हक ने 33 गेंदों में तेज़ 29 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी डेब्यूटेंट थरिंदु रत्नायके ने चलता कर दिया।

शांतो-रहीम की दमदार साझेदारी से संभला बांग्लादेश

कप्तान शांतो ने SL vs BAN मुकाबले में पहले पारी को संभाला और शतक पूरा किया। वहीं अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने भी अपनी क्लास दिखाते हुए 176 गेंदों पर शानदार शतक जड़ डाला। दोनों के बीच अब तक 200 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है, जिसने बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया है। दोनों बल्लेबाज स्टंप्स तक नाबाद रहे। इस शतक के साथ मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा माइलस्टोन भी छू लिया है। वह अब श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। रहीम ने श्रीलंका में अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं और उनका औसत 68.63 है। इस पारी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों वह बांग्लादेश की टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं।

NED vs NEP: छोटे मैच में बड़ा धमाल, टी20 में पहली बार 3 सुपर ओवर का कमाल

जल्दी विकेट जल्दी गिरने के बाद संकट में था बांग्लादेश

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका ने शुरुआत में ही जबरदस्त झटके दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज अनामुल हक शून्य पर ही आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 5 रन था। इसके बाद सादमान इस्माल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उस वक्त टीम का स्कोर 39 रन तक ही पहुंचा था। मोमिनुल हक भी उस वक्त आउट हो गए, जब टीम 45 रन ही बना सकी थी। उन्होंने 29 रन बनाए। SL vs BAN पहले टेस्ट में तीन विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम संकट में थी। तब कप्तान नजमुल हसन शांतो के साथ मोर्चा संभाला मुश्फिकुर रहीम ने। दोनों ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। पहले दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद शांतो ने अपना शतक पूरा किया। शांतो का ये टेस्ट में छठा शतक है।

Share this…