Sarfaraz Khan का चयन नहीं होने की वजह का खुलासा, शतक लगातार चेतन शर्मा को दिखाई थी उंगली

0
98
Advertisement

मुंबई। Sarfaraz Khan: भारतीय टीम में लगातार लंबे समय से एक नाम के सेलेक्शन में शामिल नहीं होने पर काफी चर्चा हो रही है। वो नाम है सरफराज खान का। घरेलू स्तर पर भयंकर रिकॉर्ड बनाने वाले सरफराज को नेशनल टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। अक्सर इसको लेकर सवाल उठते आए हैं। लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र की तरफ से खुलासा किया गया वो काफी चौंकाने वाला था। उसके मुताबिक सरफराज खान का अपनी पारी के दौरान सेलिब्रेशन ही उनको महंगा पड़ गया है। दरअसल इस साल दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में शतक लगाने के बाद सरफराज ने स्टैंड की तरफ उंगली दिखाते हुए सेलिब्रेशन किया था। उस स्टैंड में बैठे थे तत्कालीन चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा जिन्हें शायद यह रिएक्शन अच्छा नहीं लगा।

WFI को अभी नहीं मिलेगा नया अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने लगाई चुनाव पर रोक

खुलासे के बाद चेतन शर्मा हो रहे ट्रोल

Sarfaraz Khan के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है। लोग सोशल मीडिया पर काफी भडक़ गए हैं और उन्होंने पूर्व सेलेक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि चेतन शर्मा हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे। उनका वीडियो वायरल हो गया था और वह अंदर के कई राज भी खोलते नजर आए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कार्यकाल में लगातार टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट आई है। वहीं कई बार सेलेक्शन पर भी सवाल उठे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उनकी अध्यक्षता वाली चयन समिती को भंग भी कर दिया गया था। लेकिन बाद में फिर से वह चीफ सेलेक्टर बन गए थे।

WC Qualifiers: ‘सुपर सिकंदर’ की धूम, अपने दम पर अपनी टीम को खिलाएगा World Cup!

बीसीसीआई के सूत्र ने खोला राज

सरफराज खान का चयन नहीं होने का कारण बताते हुए एक सूत्र ने बताया कि, रणजी मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक लगाने के बाद Sarfaraz Khan का आक्रामक तरीके से जश्न मनाना चयनकर्ताओं को नागवार गुजरा। उस समय चयन समिति के तत्कालीन प्रमुख चेतन शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे। इससे पहले 2022 रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान उनके आचरण ने मध्यप्रदेश के कोच और मुंबई के पूर्व दिग्गज चंद्रकांत पंडित को नाराज कर दिया था। जबकि इसको लेकर सरफराज के करीबी सूत्र ने कह कि, चंदू सर उसे अपने बेटे की तरह मानते हैं और उन्होंने उसे गले लगाया था। वह उसे बचपन से जानते हैं और काफी दुलार करते हैं। ऐसे में यह आरोप निराधार है।

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से दी करारी शिकस्त, स्कॉटलैंड की लगातार तीसरी जीत

सरफराज के लिए अब और मुश्किल होगी राह

बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा कि Sarfaraz Khan के लिए अब टीम में जगह बनाना और मुश्किल होगा। गायकवाड़ के साथ सूर्यकुमार यादव भी टीम में जगह के दावेदार हैं और श्रेयस अय्यर जब चोट से उबर जाएंगे तो टीम में वापसी का उनका भी दावा मजबूत होगा। यह कहना सही होगा वैसे क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी अब टीम में शामिल हो गए हैं। अगर यह खिलाड़ी परफॉर्म कर गए तो सरफराज के लिए जगह बनाना और मुश्किल हो जाएगा। अब देखना होगा कि घरेलू स्तर का यह स्टार बल्लेबाज अपनी जगह पाने के लिए और कितना इंतजार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here