Home Cricket World Cup Qualifier: श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से दी करारी...

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से दी करारी शिकस्त, स्कॉटलैंड की लगातार तीसरी जीत

0

जिम्बाब्वे। World Cup Qualifier में आज 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हरा दिया है। बुलावायो के क्विंस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 325 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 31 ओवर में 192 रन पर ही ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है।

World Cup Qualifier में आज 16वें मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हरा दिया है। बुलावायो के बुलावायो एथ्लेटिक क्लब मेें खेले गए इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे। जवाब में ओमान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। यह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की लगातार तीसरी जीत है।

SAFF Championship: नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा भारत, छेत्री ने दागा 91वां अंतर्राष्ट्रीय गोल

करुणारत्ने ने जड़ा शानदार शतक

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पथुम निसंका20 और कुसाल मेंडिस के रूप में पहले 2 विकेट सिर्फ 48 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 159 गेंदों में 168 रन की साझेदारी कर टीम को बड़ी मुसीबत से बचाया। समरविक्रमा ने 86 गेंदों में 83 रन तथा करुणारत्ने ने 103 गेंदों में 103 रन बनाए। वहीं, असलंका ने 30 गेंदों में 38 रन तथा धनंजय डी सिल्वा ने 35 गेंदों में 42 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने 9.5 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा बैरी मैक्कार्थी ने 3 विकेट और गैरेथ डेलानी 2 विकेट प्राप्त किये।

Women’s Ashes 2023: चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास 92 रन की बढ़त, इंग्लैंड की ब्यूमोंट ने जड़ा दोहरा शतक

हसरंगा की फिरकी में फंसी आयरलैंड की टीम

World Cup Qualifier 326 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बहुत परेशान किया। टीम के स्टार गेंदबाज वनिंदू हसरंगा ने आयरलैंड की आधी टीम को अकेले ही पवैलियन भेज दिया। हसरंगा ने 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट चटकाए। हसरंगा ने लगातार दूसरे मुकाबले में 5 विकेट चटकाए है। इससे पहले उन्होंने ओमान के खिलाफ भी यह कारनामा किया था। इसके अलावा महेश थिक्षणा ने 2 विकेट तथा कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा और दसुन शनाका ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 39 रन बनाए।ं वहीं, हैरी टेक्टर ने 35 गेंदों में 33 रन बनाए।

World Cup Qualifier: वेस्ट इंडीज को हराकर क्वालफाइ से एक जीत दूर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड सुपर-6 में पहुँची

मैकमुलेन की शानदार शतकीय पारी

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट क्रिस्टोफर मैकब्राइड के रूप में 0 पर ही गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए ब्रैंडन मैकमुलेन ने ओपनर मेथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर 102 गेंदों में 82 रन जोड़े। मेथ्यू 55 गेंदों में 27 रन बनाकर बोल्ड हो गए। वहीं, चौथे नंबर पर खेलने आए कप्तान रिची बैरिंगटन ने मैकमुलेन का साथ निभाते हुए 122 गेंदों में 138 रन की शतकीय साझेदारी की। बैरिंगटन ने 62 गेंदों में 60 रन तथा मैकमुलेन ने 121 गेंदों में 136 रन की शतकीय पारी खेली। ओमान की ओर से बिलाल खान ने 10 ओवर में 55 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

IND vs WI: डोमिनिका में 12 साल बाद खेलेगी Team India, मैच से पहले ट्रेनिंग कैम्प में लेगी हिस्सा

आयरलैंड की कसी हुई गेंदबाजी

World Cup Qualifier 321 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम के सामने आयरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए क्रिस ग्रीव्स ने 10 ओवर में 53 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, मार्क वॉट, एड्रियन नील, ब्रैंडन मैकमुलेन और माइकल लीस्क ने 1-1 विकेट हासिल किये। ओमान की ओर से नसीम खुशी ने 53 गेंदों में सर्वाधिक 69 का योगदान दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version