SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने गंवाई सीरीज, वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दी मात

0
303
SA vs WI 3rd t20 west indies defeated south Africa by 7 runs, clinch the series by 2-1
Advertisement

जोहानिसबर्ग। SA vs WI टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भी रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। वेस्टइंडीज ने जोहानिसबर्ग में खेला गया ये रोमांचक मुकाबला सात रन से अपने नाम किया और इसके साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में एक बार फिर जमकर रनों की बरसात हुई लेकिन इस बार जीत वेस्टइंडीज के खाते में आई। टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज गंवाई थी वहीं वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।

जोसेफ की गेंदबाजी के सामने ढेर हुआ दक्षिण अफ्रीका

सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने तीन विकेट से अपने नाम किया। SA vs WI दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की और 258 का लक्ष्य सात गेंदे रहते हासिल कर लिया था। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम अल्जारी जोसेफ के कहर का सामना नहीं कर सकी और 213 रन ही बना पाई।

IPL के अहम मुकाबलों से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी

वेस्टइंडीज ने दिखाया तूफानी खेल

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे। इस पारी में टीम ने 16 छक्के और 13 चौके जमाए। SA vs WI मैच के दूसरे ही ओवर से मेहमान टीम ने अटैक शुरू कर दिया था। तीन ही ओवर में टीम का स्कोर लगभग 40 रन तक पहुंच गया था। चौथे ओवर में रबाडा ने पहले मार्यस (17) और फिर चार्ल्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा और टीम को दो गेंदों पर दो विकेट दिलाए। यहां से ब्रैंडन किंग को निकोलस पूरन का साथ मिला और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाज आते रहे और छोटी-छोटी पारियां खेलकर लौटते रहे। अल्जारी जोसेफ और रोमारिया शेफर्ड ने 26 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की। रबाडा ने पारी के आखिरी ओवर में 26 रन लुटाए।

UEFA 2024 Qualifier: बेंजामिन के गोल से France ने आयरलैंड को 1-0 से दी मात

साउथ अफ्रीका घर पर ही हारा सीरीज

साउथ अफ्रीका की टीम ने एक तरह से अल्जारी जोसेफ के सामने सरेंडर कर दिया। शुरुआत धीमी रही थी और उन्होंने जल्द ही क्विंटन डिकॉक का विकेट खो दिया। यहां से SA vs WI मैच में रीजा हैंडरिक्स और रायली रूसो ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। जेसन होल्डर ने रूसो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद टीम हैंडरिक्स को अच्छा साथ नहीं मिला। 186 के कुल स्कोर पर वो भी 83 रन बनाकर अल्जारी का शिकार बने। ऐडन मार्करम ने आखिर के समय में जरूर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। जोसेफन ने डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक, हेनिरक क्लासेन, रीजा हेंडरिक्स और वाइने पर्नेल का विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here