Home Cricket SA vs NED: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को किया बाहर, भारत सेमीफाइनल...

SA vs NED: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को किया बाहर, भारत सेमीफाइनल में, पाक-बांग्लादेश की भी लॉटरी लगी

0
SA vs NED Live Cricket Score T20 World Cup 2022 South Africa vs Netherlands latest updates

एडिलेड। SA vs NED: टी20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उलटफेर में नीदरलैंड ने आज साउथ अफ्रीका को 13 रनों से शिकस्त देकर धमाका कर दिया। नीदरलैंड के 159 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में महज 145 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की इस हार के साथ ही भारत सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल पहुंच जाएगी। दोनों के बीच थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है।

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट

– क्विंटन डिकॉक (13) को क्लासेन ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथ कैच कराया। बॉल हल्के एज के साथ एडवर्ड्स के पास पहुंची।

– साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका वैन मीकेरेन ने दिया। मीकेरेन ने टेंबा बावुमा (20) को बोल्ड कर दिया।

– राइली रूसो के रूप में साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। रूसो ब्रैंडन ग्लोवर की लेग कटर बॉल पर डीप स्क्वैयर में ओश्डॉड को कैच थमा बैठे।

– क्लासेन की गेंद को एडेन मार्करम (17) शार्ट कवर में खड़े मायबर्ग के हाथ में मार बैठे और अफ्रीका को चौथा झटका लगा।

– मिलर के रूप में अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा। उनके बल्ले से टॉप एज लगा और मेर्वे ने शार्ट फाइन लेग पर कैच किया।

– ग्लोवर की बॉल परनेल के बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर एडवर्ड्स के ग्लव्स में पहुंच गई। इस तरह अफ्रीका का छठा झटका लगा।

– डी लीड की बॉल को हेनरिक क्लासेन डीप मिड विकेट में फ्रेड क्लासेन के हाथ मार बैठे।

पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका को 2 झटके

SA vs NED मैच में नीदरलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के आगे पावरप्ले में साउथ अफ्रीका खुलकर नहीं खेल सकी। शुरूआती 6 ओवर में अफ्रीका के खाते में महज 39 रन ही जुड़ सके और उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डि कॉक के रूप में लगा। डि कॉक महज 13 रन ही बना सके। जबकि कप्तान तेंबा बवूमा 20 रन बनाकर पावरप्ले की आखिरी गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले में साउथ अफ्रीका पर जीत का दबाव साफ नजर आ रहा था। खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल पा रहे थे।

SA vs NED: नीदरलैंड ने दिया 159 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला। नीदरलैंड को SA vs NED मैच में उसके ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। यहां स्टीफन मायबर्ग और मैक्स ओश्डॉड की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रन बनाए। इस जोड़ी को एडेन मार्करम ने मायबर्ग को आउट करके तोड़ा। नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने सर्वाधिक नाबाद 41 रन बनाए। जबकि ओपनर स्टीफन मायबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 2 तथा एडेन मार्करम और एनरिच नोर्त्जे ने एक-एक विकेट हांसिल किया।

अफ्रीकी गेंदबाजों को किया परेशान

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हैं लेकिन SA vs NED मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उनकी एक नहीं चली। ना तो पावरप्ले में अफ्रीका नीदरलैंड पर दबाव बना पाया और ना ही स्लॉग ओवर्स में। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नीदरलैंड के महज 4 ही बल्लेबाजों को आउट कर सके। नीदरलैंड का चौथा विकेट 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 123 रनों के स्कोर पर गिर गया था। ऐसा लगने लगा था कि अफ्रीका अब मैच में वापसी करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवडर््स ने नाबाद रहते हुए टीम का स्कोर 158 रनों तक पहुंचा दिया। अफ्रीकी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते ही रहे लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई पहली बार बना चैंपियन, रचा इतिहास

SA vs NED: ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट

– स्टीफन मायबर्ग के रूप में नीदरलैंड को 58 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। एडेन मार्करम की गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का मारने के चक्कर में बाउंड्री पर राइली रूसो के हाथ कैच दे बैठे। मायबर्ग ने 37 रनों का योगदान दिया।

– मैक्स ओश्डॉड आउट होने वाले नीदरलैंड के दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 रन बनाए। मैक्स केशव महाराज की गेंद को हिट करना चाहते थे लेकिन, लॉन्ग ऑन में रबाडा को कैच थमा बैठे।

– नीदरलैंड का तीसरा विकेट टॉम कूपर के रूप में 112 रनों के स्कोर पर गिरा। कूपर ने टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया। उन्हें केशव महाराज की गेंद पर डि कॉक ने विकेट के पीछे कैच किया।

– बास डी लीड को एनरिच नोर्त्जे ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लीड महज 1 रन ही बना सके। नीदरलैंड का यह चौथा विकेट 123 रनों के स्कोर पर गिरा।

SA vs NED: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

नीदरलैंड- स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओश्डॉड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लॉन्ग वेन बीक, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्रोवर और पॉल वैन मीकेरेन।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, केशव महाराज।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version