Roger Binny: इन भारतीय खिलाड़ियों से खुश नहीं है रोजर बिन्नी, दिए बड़े बदलाव के संकेत

0
148
Roger Binny not happy with these Indian players, signs of big change
Advertisement

मुंबई। Roger Binny: नवनिर्वाचित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी कुर्सी संभालने के साथ ही भाररतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर नाखुशी जाहिर की है। दरअसल, Roger Binny ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस पर नाखुशी जताते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेटर्स जिस तरह की समस्याओं से रूबरू हैं उसे खत्म करना जरूरी है। बिन्नी की ये टिप्पणी आने वाले वक्त में मैदान में भारतीय क्रिकेटर्स की मौजूदगी और उनके बिजी शेड्यूल को बदल सकती है।

T20 World Cup 2022: आज दो मुकाबले, वेस्टइंडीज को जीतना ही होगा, जो हारा वो बाहर

Roger Binny ने कहा कि खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या से निपटना बेहद जरूरी है। बिन्नी ने जोर देकर कहा कि T20 World Cup 2022 से 10 दिन पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते। बता दें कि भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया रवाना होने से तीन दिन पहले बुमराह टी20 विश्वकप से बाहर हो गए थे। मोहम्मद शमी उसी समय कोविड-19 से संक्रमित थे लिहाजा उन्हें बुमराह की जगह टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई को आखिरी पल तक इंतजार करना पड़ा था।

IND vs PAK मुकाबले पर गहराया संकट, फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है ‘पानी’

फिटनेस की समस्याओं को खत्म करने के उपाय ढूंढ़ेंगे Roger Binny

Roger Binny ने कहा कि हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि खिलाड़ी इतनी बुरी तरह चोटिल क्यों हो रहे हैं। सिर्फ अभी नहीं बल्कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें इंजरी हो रही है। ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे ट्रेनर या कोच नहीं हैं। क्या खिलाडिय़ों पर बहुत ज्यादा बोझ है या वह बहुत ज्यादा फॉर्मेट में खेल रहे हैं। इसके लिए कुछ करना जरूरी है। यह मेरी प्राथमिकता है।

कुछ चुनिंदा खिलाडिय़ों का बोझ कम करने की तैयारी

Roger Binny खिलाड़ियों पर पड़ने वाले बोझ को कम करने की बात कर रहे थे। वह चुनिंदा भारतीय क्रिकेटर्स को छोटी टीमों के खिलाफ सीरीज से अलग रखने की पहल कर सकते हैं। वह कुछ खिलाड़ियों को कुछ खास फॉर्मेट से अलग रखने की भी कोशिश कर सकते हैं। IPL के युग में कोई भी क्रिकेटर खुद को टी20 फॉर्मेट से अलग नहीं कर सकता। खुद बीसीसीआई भी अपनी सबसे कमाऊ दुकान के खिलाफ ऐसी पॉलिसी नहीं ला सकती। ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष के लिए चोट की समस्या को कम करने के लिए और ज्यादा रास्ते नहीं हो सकते

T20 World Cup 2022: यूएई के धमाके ने बदल दिए समीकरण, अब भारत से भिड़ेगा नीदरलैंड

तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को पहले से किया जा रहा मैनेज  

सच तो यह है कि जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार कोशिश करता रहता है। इस साल IPL के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से उन्हें बाहर रखा गया। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट खेलने के बाद वनडे और टी20 सीरीज में शिरकत की जिसके बाद वह फिटनेस की दिक्कतों के चलते बाहर रहे और T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की जहां सिर्फ दो मैच के बाद वह फिर से चोटिल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here