मेलबर्न। UAE vs NED: T20 World Cup 2002 के मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रनों से शिकस्त दी है। नामीबियाई टीम की हार के साथ ही नीदरलैंड ने सुपर-12 स्टेज में प्रवेश कर लिया है। खास बात यह है कि नीदरलैंड भारत के ग्रुप में आ गई हैं, ऐसे में भारत और नीदरलैंड के बीच अब 27 अक्टूबर को मुकाबला होने जा रहा है।
UAE vs NED के बीच गुरुवार को खेले गए क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-ए के मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही नामीबिया की टीम जहां प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वहीं नीदरलैंड और श्रीलंका ने सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूएई की टीम पहले ही प्रतियोगिता से आउट हो गई थी।
SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर सुपर 12 में जगह बनाई
अब 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ भारत का मुकाबला
T20 World Cup 2022 में नीदरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-ए में श्रीलंका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। इसके चलते उसे सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में एंट्री मिली है जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की टीमें शामिल है। इसके साथ भारत से नीदरलैंड (IND VS NED ) का मुकाबला 27 अक्टूबर को होना तय हो चुका है। इस ग्रुप-2 में एक और टीम की भी एंट्री होगी जिसका फैसला 21 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप-बी के क्वालिफाइंग मैचों के बाद होगा।
T20 World Cup 2022: आज सुपर 12 की निर्णायक जंग, श्रीलंका को हर हाल में चाहिए बड़ी जीत
पहले स्थान पर रही श्रीलंका ने की ग्रुप-1 में एंट्री
T20 World Cup 2022 में श्रीलंका टीम की बात करें तो उसने क्वालिफाइंग राउंड-1 में अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया है जिसके चलते वह सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-1 में पहुंची है। उस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीम पहले से ही शामिल है। ग्रुप-1 में भी आने वाली एक टीम का फैसला 21 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप-बी के क्वालिफाइंग मैचों के बाद ही होगा।
तीन स्टेज में खेला जा रहा T20 World Cup
T20 World Cup 2022 कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है, जिसमें राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर इसमें जगह बनाने वाली थी। अब दो टीमों श्रीलंका और नीदरलैंड ने इसमें जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है। इसमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर 12 स्टेज तक पहुंचेगी। फिर सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी।
राउंड-1
ग्रुप-ए: श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप-बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज
सुपर-12
ग्रुप-1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए विनर (श्रीलंका), ग्रुप-बी रनर-अप
ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-ए रनर-अप (नीदरलैंड), ग्रुप-बी विनर