IND vs PAK मुकाबले पर गहराया संकट, फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है ‘पानी’

0
102
IND vs PAK T20 World Cup 2022 Match Latest Update, Rain may disturb the match
Symbolic pic
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सबसे हाईप्रोफाइल मैच IND vs PAK पर संकट गहराता जा रहा है। टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग राउंड समाप्ति की ओर है और कल यानि 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। 23 अक्टूबर को क्रिकेट की दुनिया के परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भार-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को इस मुकाबले का इंतजार है लेकिन उनकी उम्मीदों और उत्साह पर पानी फिर सकता है। मेलबर्न में मैच के आयोजन पर ही संकट गहराता जा रहा है।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को इस बार मौसम की नजर लगी हुई है। दर्शकों में इस मैच का क्रेज इस कदर है कि टिकट बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट में ही मैच से सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए थे। लेकिन इस उत्साह पर मौसम भारी पड़ रहा है। दरअसल, रविवार को होने वाले इस मुकाबले के दौरान मेलबर्न में भारी बारिश का अलर्ट है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूरे दिन ही मेलबर्न में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मैच खेला जाना भी संभव नहीं हो पाएगा।

T20 World Cup 2022: यूएई के धमाके ने बदल दिए समीकरण, अब भारत से भिड़ेगा नीदरलैंड

पहली बार भारत-पाक मैच पर बारिश का साया

क्रिकेट इतिहास में IND vs PAK मैच को हमेशा सबसे हाईप्रोफाइल माना गया है लेकिन आज तक एक भी मैच बारिश से प्रभावित नहीं हुआ। यह पहला मौका है जबकि भारत-पाक मैच के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। अगर आंकड़ों की बात करें तो 1992 से लेकर अब तक वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन अब एक भी मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुआ है। 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसा होता है तो वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा।

SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर सुपर 12 में जगह बनाई

क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं, स्थानीय समय के अनुसार रात सात बजे यह IND vs PAK मुकाबला शुरू होना है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह मैच बारिश की वजह से धुल सकता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अनुसार रविवार को मेलबर्न में सुबह 85 फीसदी, शाम को 75 फीसदी और रात को 76 फीसदी बारिश होने की आशंका है। ऐसे में मैच के आयोजन की संभावना नहीं के बराबर है। अगर ऐसा हुआ तो दुनिया भर के करोड़ों फैंस के अरमानों पर पानी फिर सकता है।

T20 World Cup 2022: आज आर या पार, वेस्टइंडीज हारी तो विश्वकप से बाहर

आज से ही शुरू हो सकती है बारिश

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक IND vs PAK मैच से तीन दिन पहले से ही बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वेबसाइट के मुताबिक रविवार शाम को 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा दक्षिण की ओर चलेगी। वहीं, 80 प्रतिशत बारिश की आशंका है। शुक्रवार को सुबह से ही आंधी के साथ बारिश होने की 95 प्रतिशत आशंका है। वहीं, शनिवार को भी दिन भर बादलों की आवाजाही हो सकती है और बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा दक्षिण से पश्चिम की ओर 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

SCO VS IRE: स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर आयरलैंड सुपर 12 की दौड़ में कायम

मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक

टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग स्टेज और सुपर-12 राउंड के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश या किसी और वजह से मैच नहीं होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। हालांकि अगर बारिश कुछ देर के लिए ही खलल डालती है तो मैच में ओवर कुछ कम भी किए जा सकते हैं। मैच कराने के लिए कम से कम ऐसी स्थिति होनी चाहिए कि दोनों पारियों में 5-5 ओवर डाले जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here