इस्लामाबाद। PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन आज से शुरू होने वाला है। उद्घाटन मुकाबला टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों – लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। लाहौर की टीम पिछली दो बार की चैंपियन रही है। वहीं इस्लामाबाद ने पहला (2016) और तीसरा सीजन (2018) जीता था। पीएसल 2024 का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। पीएसएल-9 में तीन प्लेऑफ और फाइनल सहित कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। दुनिया की टॉप टी20 लीगों में शुमार इस टी20 टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी। फाइनल मुकाबला 18 मार्च को कराची में खेला जाएगा।
IND vs ENG: टीम इंडिया ने तैयार किया खास प्लान, तीसरे दिन फेल होगा बजबॉल!
डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे मुकाबले
फाइनल से पहले सभी टीमें लीग स्टेज में डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से खेलेंगी। PSL 2024 में लीग स्टेज की समाप्ति के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप दो टीमें क्वालीफायर खेलेंगी। जिसकी विनर टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। टेबल की तीसरी और चौथी टीम के बीच एलिमिनेटर-1 होगा। इसमें से जो भी टीम जीतेगी, वह एलिमिनेटर-2 में क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। एलिमिनेटर-2 की विजेता टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी।
IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, बीच टेस्ट में बाहर हुए अश्विन; रिप्लेसमेंट पर फंसा पेंच
पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच
PSL 2024 का पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने पिछले सीजन ट्रॉफी पर कब्जा किया था। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक 17 बार टकराई है, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 9 और लाहौर कलंदर्स ने 8 बार जीत दर्ज की है। लाहौर कलंदर्स की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी शादाब खान करेंगे।
IND vs ENG: इंग्लैंड का स्कोर 207/2; बेन डकेट ने जड़ा शतक, अश्विन ने लिया 500वां टेस्ट विकेट
PSL 2024 के पहले मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लाहौर कलंदर्स: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, रेस्सी वैन डर डुसेन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सिकंदर रजा, डेविड वाइसी, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान, सईद फरीदुईन।
इस्लामाबाद यूनाइटेड: एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, शादाब खान (कप्तान), सलमान आगा, आजम खान, हैदर अली, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, नसीम शाह, टाइमल हिल्स, ओबेड मैक्कॉय।