राजकोट। IND vs ENG के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर 207 बना लिए हैं। दिन समाप्त होने तक क्रीज पर बेन डकेट नाबाद 133 रन और जो रूट नाबाद 9 रन बनाकर मौजूद रहे। हालांकि, टीम अब भी भारत से 238 रन पीछे है। दिन के दूसरे सेशन में भारत की पारी 130.5 ओवर में 445 रन पर सिमटी थी। राजकोट में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए थे।
IND vs ENG: पहले दिन भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा ने जड़े शतक
डकेट ने जड़ा तीसरा टेस्ट शतक
IND vs ENG मैच के दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉले ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 गेंदों में 84 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने 28 गेंदों में 15 रन बना चुके जैक क्रॉले को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराया।
A brilliant counter-attacking century from Ben Duckett 👊#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/vHdLWPgG5e pic.twitter.com/8r6MaPr4dl
— ICC (@ICC) February 16, 2024
इसके बाद बेन डकेट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 102 गेंदों में 93 रन जोड़े। पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बेन ने 118 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाए।
अश्विन ने पूरे किये 500 टेस्ट विकेट
IND vs ENG मैच में रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली का विकेट चटकाने के साथ ही अपने टेस्ट करिअर में 500 विकेट पूरे कर लिए है। अश्विन मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज है। वे इस समय टेस्ट क्रिकेट में 841 अंकों के साथ विश्व के नंबर-3 गेंदबाज हैं। अश्विन भारत के दूसरे और विश्व के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लिए है। उनसे पहले अनिल कुंबले भारत के एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी।
𝗠𝘁. 𝟱𝟬𝟬! 🫡 🫡
Only the second #TeamIndia cricketer to reach this landmark in Tests 🙌 🙌
Congratulations, @ashwinravi99 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bP8wUs6rd0
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज श्रीलंका केे मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन के नाम 133 मैचों में सबसे ज्यादा 800 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। अश्विन मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अपने 98वें मैच में यह कारनामा किया है। जबकि, मुरलीधरन ने यह रिकॉर्ड 87 मैचों में बनाया था।
500 and counting for Ashwin 🙌
How far up this list will he climb? pic.twitter.com/X9kVgqdoFv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 16, 2024
अश्विन के अलावा 500 विकेट लेने की सूूची में मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट), जेम्स एंडरसन (696 विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (604 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट), कर्टनी वॉल्श (519 विकेट) और नाथन लायन (517 विकेट) का नाम शामिल है।
IND vs ENG: रोहित शर्मा की पारी ने मचा दिया धमाल, एक-दो नहीं बल्कि तोड़े सात रिकॉर्ड
अश्विन और जुरेल की अर्धशतकीय साझेदारी
भारत ने IND vs ENG मैच के दूसरे दिन 326/5 के स्कोर पर खेलना शुरु किया। उस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा 110 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर मौजूद थे। पहले सेशन में टीम ने रविंद्र जडेजा (112 रन) और कुलदीप यादव (4 रन) के रूप में 2 विकेट गंवाए। उनके बाद ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 175 गेंदों में 77 रन की साझेदारी की।
The two have kept the scoreboard ticking ✅
4⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LebECAaiLY
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
अश्विन ने 89 गेंदों में 37 रन और जुरेल 104 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 27.5 ओवर में 114 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं, रहमान अहमद ने 2 विकेट तथा जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली और जो रूट ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
IND vs ENG: सरफराज की बल्लेबाजी देख उड़े इंग्लैंड के होश, बेखौफ बैटिंग पर आया कोच का बयान
IND vs ENG टेस्ट मैच दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।