Home Cricket IND vs ENG: रोहित शर्मा की पारी ने मचा दिया धमाल, एक-दो...

IND vs ENG: रोहित शर्मा की पारी ने मचा दिया धमाल, एक-दो नहीं बल्कि तोड़े सात रिकॉर्ड

0
IND vs ENG 3rd test, captain rohit sharma’s century created many records, total seven milestone reached

राजकोट। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने भारत के लिए एक ऐतिहासिक पारी खेलते हुए टीम इंडिया को काफी मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। भारत के लिए ओपन करने आए हिटमैन मुकाबले में एक छोर में डटे हुए थे, लेकिन दूसरी छोर से कोई भी बल्लेबाज जम नहीं पा रहा था। एक समय टीम इंडिया ने 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। तब जडेजा के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को काफी अच्छे से संभाला और भारत के लिए इस मुकाबले में शतक भी जड़ा।

रोहित की पारी ने रच दिया इतिहास

रोहित शर्मा ने IND vs ENG तीसरे टेस्ट मुकाबले में 196 गेंदों पर 131 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के भी जड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने जुलाई 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने इस पारी के दमपर एक-दो नहीं बल्कि कुल 7 कीर्तिमान स्थापित किए हैं। रोहित शर्मा जिस दिन लय में होते हैं, उस दिन कई रिकॉर्ड बनते हैं। ऐसा ही कुल इंग्लैंड के खिलाफ खेल के पहले दिन भी हुआ।

IND vs ENG: सरफराज की बल्लेबाजी देख उड़े इंग्लैंड के होश, बेखौफ बैटिंग पर आया कोच का बयान

रोहित शर्मा न हासिल किए 7 कीर्तिमान

IND vs ENG इस मुकाबले में शतक के साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बन गए हैं। यह बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 10वां शतक है। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे कर दिया है। रोहित शर्मा ने नाम अब 121 पारियों में 212 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के लिस्ट में भी रोहित शर्मा 5वें स्थान से चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल 2000 रन भी पूरे किए।

PCB ने रद्द किया Haris Rauf का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे टीम से बाहर

रोहित शर्मा ने बनाए ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा शतक

41: विराट कोहली

16: सौरव गांगुली

13: एम अजहरुद्दीन

13: सचिन तेंदुलकर

11: एमएस धोनी

11: सुनील गावस्कर

10: रोहित शर्मा

एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा छक्के छक्के

233: इयोन मोर्गन

212: रोहित शर्मा

211: एमएस धोनी

171: रिकी पोंटिंग

170: ब्रेंडन मैकुलम

BCCI का डंडा सब पर चलेगा, रोहित-विराट को भी खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

टेस्ट: रोहित बनाम इंग्लैंड

वनडे: रोहित बनाम अफगानिस्तान

टी20: रोहित बनाम अफगानिस्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

34357: सचिन तेंदुलकर

26733: विराट कोहली

24208: राहुल द्रविड़

18641: रोहित शर्मा

18575: सौरव गांगुली

IND vs ENG: पहले दिन भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा ने जड़े शतक

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

90: वीरेंद्र सहवाग

79: रोहित शर्मा

78: एमएस धोनी

69: सचिन तेंदुलकर

61: कपिल देव

बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

12883: विराट कोहली

11207: एमएस धोनी

8095: मोहम्मद अजहरुद्दीन

7643: सौरव गांगुली

4606: रोहित शर्मा

4508: सचिन तेंदुलकर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version