नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी खुशखबरी दी है। ICC ने बॉयो-बबल सुरक्षा को लेकर तैयार की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि क्लोज फैमली मेंम्बर को टीम के साथ बबल में रह सकते हैं। वहीं फैंस भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ले सकते हैं।
IPL 2021: फाफ ने खेली शानदार पारी, चेन्नई ने पंजाब को दिया 135 रनों का लक्ष्य
खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए जरूरी
ICC ने कहा, ‘T20 world cup में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमने इसके लिए कई प्रोफेशनल का सपोर्ट लिया है। इसके साथ ही हम कई संसाधन भी लेकर आ रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य के कारण ही हमने ये फैसला लिया है कि परिवार के लोग खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं। उनके होने से बॉयो-बबल में खिलाड़ी सुखद वातावरण में रहेंगे। इसलिए हमने बहुत कम संख्या में करीबी परिवार के लोगों को अनुमति दी है, यदि वे चाहें तो टीमों के साथ जा सकते हैं।
T20 World Cup 2021 के बाद कोच Nick Webb छोड़ेंगे टीम इंडिया
फैंस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी
ICC ने अपने बयान में कहा कि परिवार के सदस्य जो टीम के साथ शामिल होंगे उन्हें क्वारैंटाइन से गुजरना होगा। इसके साथ ही उन्हें कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी पड़ेगी। उन्हें तीन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। साथ ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बबल में ही रहना होगा। IPL का आयोजन जिस तरह से हुआ है। ICC भी ऐसा ही आयोजन करना चाहता है। उनके अनुसार फैंस को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी होगी।
ISSF Junior World Championship में मनु ने जीता चौथा गोल्ड
इसीलिए यूएई और ओमान में हो रहा है T20 world cup
ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन बड़े पैमाने पर करने जा रहा है। पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अब इसका आयोजन UAE और ओमान में किया जा रहा है। ICC इसके आयोजन को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है। उनका इस समय पूरा ध्यान इस पर है कि कोरोना महामारी के दौर में कैसे टी-20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट का आयोजन सुरक्षित तरीके से कराएं।