Pat Cummins के लिए दुखद दिन, देर रात मां का निधन

0
467
Pat Cummins mother maria cummins passed away late night, Australian players wearing black armbands today
Advertisement

सिडनी। Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बीच मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है। साथी खिलाड़ी की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काले रंग का आर्म बैंड पहनकर आज भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे है। बता दें, दिल्ली टेस्ट में हार झेलने के बाद कमिंस घर लौट गए थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि अहमदाबाद टेस्ट से पहले वह भारत लौट आ जाएंगे, मगर मां की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से कप्तान ने सिडनी में ही रुकने का फैसला किया। मगर गुरुवार देर रात कमिंस की मां ने अंतिम सांस ली।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया शोक संदेश

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम मारिया कमिंस के निधन से दुखी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम Pat Cummins की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे है।

IND vs AUS: अभी नहीं लौटेंगे पैट कमिंस, अहमदाबाद में भी स्मिथ ही होंगे कप्तान

कैंसर से जूझ रही थी मां मारिया

टीम के रेगुलर कप्तान Pat Cummins की मां मारिया पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जूझ रही थी। कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि कमिंस अहमदाबाद टेस्ट से पहले भारत लौट आएंगे। लेकिन, मां की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्होंने सिडनी में ही रुकने का फैसला लिया था। इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और ये मैच कंगारू टीम ने जीतकर सीरीज में वापसी की थी।

सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है ऑस्ट्रेलिया

चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने Pat Cummins की अगुवाई में खेले थे। नागपुर में कंगारुओं को पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दिल्ली में उन्हें 6 विकेट से शिकस्त मिली थी। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद कमिंस स्वदेश लौट गए थे जिसके बाद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में भारत ने 9 विकेट से पटखनी देते हुए सीरीज का पहला मुकाबला जीता। अहमदाबाद में सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here