अहमदाबाद। IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा दिखा। आज सुबह से ही भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन, उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी भी क्रीज पर डटी रही। ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की और लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 347 तक पहुंचा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने कई अच्छे शॉट खेले और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। लंच तक कैमरून ग्रीन शतक के करीब है और नाबाद 95 रन बना चुके थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपने 150 रन पूरे किए। ख्वाजा दूसरे दिन भी डटे हुए है और नाबाद 150 रन बनाकर खेल रहे है।
Usman Khawaja and Cameron Green will be out to build a commanding first innings total for Australia in the fourth Test in India 👊
More details 👇#INDvAUS | #WTC23 | https://t.co/SlPCXYCpVs pic.twitter.com/5C5avTVUOq
— ICC (@ICC) March 10, 2023
पहले दिन का ऐसा रहा था हाल
अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। IND vs AUS चौथे टेस्ट में पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड (32) और लाबुशेन (3) आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ (38) अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया। ख्वाजा दूसरे दिन बड़े स्कोर की ओर है। वहीं, ग्रीन शतक के करीब हैं। भारत के लिए शमी ने दो और अश्विन-जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
Pat Cummins के लिए दुखद दिन, देर रात मां का निधन
IND vs AUS चौथे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन।