Home Cricket PAK vs NZ: खराब मौसम से बाधा, अब मुल्तान नहीं कराची में...

PAK vs NZ: खराब मौसम से बाधा, अब मुल्तान नहीं कराची में होगा दूसरा टेस्ट, शेड्यूल जारी

0
PAK vs NZ 2nd Test will played in Karachi not Multan due to bad weather, Full schedule

नई दिल्ली। PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। खराब मौसम के कारण कीवी टीम अब आगामी पाक दौरे के अपने सभी वनडे और टेस्ट मैच कराची में ही खेलेगा। पाकिस्तान के आगामी दौरे में न्यूजीलैंड अपने सभी मैच कराची में खेलेगा। पंजाब प्रांत में खराब मौसम के कारण पीसीबी को कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। इस संबंध में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौसम काफी सर्द हो चुका है और गहरा कोहरा छाया हुआ है। मुल्तान में कोहरे के कारण हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित है और अगले कई दिनों तक यही हालात रहने की आशंका है। ऐसे में पीसीबी को PAK vs NZ मैच में बाधा उत्पन्न होने की संभावना लग रही थी। इसलिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपसी समझौते से मुल्तान के सारे मैच कराची शिफ्ट कर दिया गया है।

IND vs BAN: 145 के रनचेज में छूटे पसीने, टॉप बल्लेबाजों ने गंवा दी लाज, भारत 45/4

गौरतलब हो कि पहला PAK vs NZ टेस्ट कराची में खेला जाना है। जबकि दूसरा टेस्ट मुल्तान खेला जाता। अब यह टेस्ट मैच भी कराची में ही खेला जाएगा। पीसीबी ने कराची में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज को लेकर नया अपडेट जारी किया है। तीनो वनडे मुकाबले भी अब कराची में ही खेले जाएंगे।

पीसीबी का नया संशोधित शेड्यूल

26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट, कराची

2-6 जनवरी – दूसरा टेस्ट, कराची

9 जनवरी – पहला वनडे, कराची

11 जनवरी – दूसरा वनडे, कराची

13 जनवरी – तीसरा वनडे, कराची।

IND vs BAN: सुबह-सुबह भारतीय गेंदबाजों का जलवा, लंच तक बांग्लादेश 71/4

पाकिस्तान 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले PAK vs NZ टेस्ट में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड 19 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आया है। इससे पहले लगभग 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के दौरे पर आई थी। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से गंवाई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version