IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने छीनी बांग्लादेश से जीत, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

0
102
IND vs BAN 2nd Test Ashwin-Ashwin snatches victory from Bangladesh, India win series 2-0
Advertisement

मीरपुर। IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की 71 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर लिया। मैच के चौथे दिन एक समय भारतीय टीम 74 रनों पर 7 विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ी थी लेकिन अश्विन और श्रेयस ने 8वें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी मैच को बांग्लादेश के पंजे से छीन लिया। श्रेयस 29 और अश्विन 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश मैच भले ही हार गया हो लेकिन जिस तरह से उसने जीत के लिए अंतिम रन तक संघर्ष किया, उसने खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में महज 145 रन बनाने थे लेकिन इसके लिए भी बांग्लादेश ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को तरसा दिया। अगर श्रेयस और अश्विन ने संभलकर बल्लेबाजी नहीं की होती तो मैच का परिणाम कुछ और होता।

मेहदी हसन की शानदार गेंदबाजी

भारत की दूसरी पारी को अकेले मेहदी हसन ने ध्वस्त करके रख दिया। मेहदी ने 47 रनों पर 5 विकेट झटककर भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां बिखेर कर रख दी। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने भी 2 विकेट झटके। मेहदी का शिकार बने बल्लेबाजों में शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत शामिल रहे।

चौथे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी

145 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने IND vs BAN मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 45 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। क्रीज पर अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट मौजूद थे। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद थी कि भारत आसानी से मैच जीत लेगा। लेकिन हुआ इसके उलट, मैच के पहले एक घंटे में ही टीम इंडिया के 3 विकेट और गिर गए। अब टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 74 रन था।

तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज जयदेव उनादकट छठे विकेट के रूप में आउट हुए। इस समय टीम के खाते में महज 56 रन ही जुड़े थे। इसके बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत। पहली पारी में शतक से चूके पंत भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार दो विकेट गिरने का दबाव अक्षर पटेल भी नहीं झेल सके और 74 रनों के स्कोर पर वो भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश के नाम रहा तीसरा दिन

शनिवार को IND vs BAN मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ने 7/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम करीब ढाई सेशन के खेल में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 और ओपनर जाकिर हसन ने 51 रनों का योगदान किया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। वहीं, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के हाथ एक-एक सफलता मिली।

महज 145 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6), केएल राहुल (2) और विराट कोहली (1) विकेट गंवाए। मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।

PAK vs NZ: खराब मौसम से बाधा, अब मुल्तान नहीं कराची में होगा दूसरा टेस्ट, शेड्यूल जारी

IND vs BAN: ऐसे गिरे दूसरी पारी में बांग्लादेश के विकेट

– पहला- नजमुल हसन शान्तो को अश्विन ने पगबाधा आउट किया।

– दूसरा- 13वें ओवर में सिराज की गेंद मोमिनुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में चली गई।

– तीसरा- शाकिब 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 25वें ओवर में उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

– चौथा- 32वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम को अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू किया।

– पांचवां- जाकिर हसन अर्धशतक बनाकर आउट हुए। 43वें ओवर में उन्हें उमेश यादव ने सिराज के हाथों कैच कराया।

IND vs BAN: 145 के रनचेज में छूटे पसीने, टॉप बल्लेबाजों ने गंवा दी लाज, भारत 45/4

– छठा- अक्षर पटेल ने 46वें ओवर में मेहदी हसन मिराज को शून्य पर पगबाधा कर दिया।

– सातवा‘- 54वें ओवर में अक्षर ने नुरुल को पंत के हाथों स्टंपिंग कराया।

– आठवां- सिराज ने 67वें ओवर में लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया।

– नौवां- 68वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने तैजुल इस्लाम को पगबाधा आउट किया।

– दसवां- खालिद सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन गिल के थ्रो पर अक्षर ने रनआउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here